Sun. Jan 12th, 2025
    खय्यमMumbai: Legendary music composer Khayyam celebrates his 92nd birthday at his residence in Mumbai on Feb 18, 2019. (Photo: IANS)

    मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)| खय्याम के नाम से मशहूर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार मोहम्मद जाहिर हाशमी का अंतिम संस्कार यहां मंगलवार शाम को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके एक सहयोगी ने इसकी जानकारी दी।

    खय्याम के पार्थिव शरीर को जुहू में स्थित उनके आवास पर रखा गया है ताकि लोग उनका आखिरी दर्शन कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

    खय्याम का निधन सोमवार देर रात को हुआ था। वह 92 वर्ष के थे।

    उनकी शवयात्रा शाम चार बजे जुहू में दक्षिणा पार्क सोसायटी में स्थित उनके घर से शुरू होकर फोर बंग्लोज कर्बिस्तान पहुंचेगी।

    सहयोगी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार शाम साढ़े चार बजे किया जाएगा और उन्हें गन सैल्यूट सहित पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *