Thu. Jan 23rd, 2025
    एक साल मे ही टूट गयी श्वेता बसु प्रसाद और रोहित मित्तल की शादी, जानिए डिटेल्स

    मकड़ी स्टार श्वेता बसु प्रसाद ने पिछले साल 13 दिसंबर को बंगाली और मारवाड़ी अनुष्ठानों के साथ, अपने फिल्म निर्माता प्रेमी रोहित मित्तल के साथ शादी की थी। अपनी पहली सालगिरह के दो दिन पहले, अभिनेत्री ने घोषणा कर दी है कि वह अपने पति रोहित से अलग हो रही हैं।

    श्वेता बसु प्रसाद द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा, “रोहित मित्तल और मैंने आपसी समझ से अपने रास्ते अलग करने और अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। महीनों के चिंतन के बाद, हम इस निर्णय पर कुछ महीने पहले पहुंचे। प्रत्येक पुस्तक को पूरा पढ़ने की जरुरत नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि किताब खराब है, या इसे पढ़ा नहीं जा सकता है, कुछ चीजें अधूरी ही छोड़ दे तो अच्छी हैं। अपूरणीय यादों और हमेशा मुझे प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद रोहित। आगे एक महान जीवन जीना,हमेशा तुम्हारी चीयरलीडर रहूंगी।”

    https://www.instagram.com/p/B52tJl_hRHb/?utm_source=ig_web_copy_link

    रोहित एक फिल्ममेकर हैं जिनकी मुलाकात श्वेता से फैंटम फिल्म्स में हुई थी और तबसे दोनों की आपस में काफी पटने लगी। अपनी पहली मुलाकात से ही, दोनों का सम्बन्ध अच्छा रहा है और तबसे दोनों ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। आपको बता दें कि मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने इन दोनों को मिलवाया था और इसलिए वे दोनों अनुराग के बहुत करीब हैं।

    इस दौरान, श्वेता बसु प्रसाद ने बहुत कम उम्र में हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में प्रवेश किया। उन्होंने 2002 की फिल्म ‘मकड़ी’ से डेब्यू किया जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। वह ‘इकबाल’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’, ‘डरना जरूरी है’ जैसी कई फिल्मो में अभिनय किया। उसके बाद वह बंगाली, तेलुगु और तमिल सिनेमा में पहुँच गयी। आखिरी बार वह फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ में नजर आई थी। टीवी की बात करे तो उन्हें शो ‘चंद्र नंदिनी’ में देखा गया था।

    Image result for Shweta Basu Prasad and Rohit Mittal

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *