दो लगातार जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि जैस-जैसे सीजन आगे बढ़ रहा है टीम की विचार प्रक्रिया स्पष्ट होती जा रही है।
दिल्ली की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीम के ऊपर जीत दर्ज करने के बाद अकं तालिका में 8 अंक हासिल कर लिए है और टीम चौथे स्थान पर आ गई है। टीम ने शुक्रवार रात कोलकाता के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की है।
अय्यर ने कहा, ” कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद हैदराबाद में होने वाले मैचे के लिए हमारे अंदर एक अलग आत्मविश्वास आ गया है। यह एक मजबूत टीम के खिलाफ हमार टीम का शानदार प्रदर्शन था।”
केकेआर के खिलाफ मिली जीत में दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी खिलाड़ियो ने अहम भूमिका निभाई जिसमें शिखर धवन और इशांत शर्मा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
अय्यर ने कहा, ” मुझे लगता है कि हर मैच में किसी ना किसी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हमारी विचार प्रकिया स्पष्ट है और हमारे संवाद मे भी सुधार आ रहा है। जो की टीम के लिए बहुत अच्छी बात है।”
एसआरएच के खिलाफ घर में मिली शुरुआती हार पर अय्यर ने कहा कि कैपिटल्स ने उस परिणाम के बाद अपने अंदर कई चीजो में सुधार किया है।
उन्होने कहा, ” इसमें कोई संदेह नही है कि एसआरएच की टीम शानदार है उनके पास कुछ अच्छे खिलाड़ी है इसलिए हमें उनके खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हम अब उस परिणाम से आगे बढ़ चुके है और सब विभाग में सुधार करने पर नजर दे रहे है।”
उन्होने कहा, ” अब सब खिलाड़ी अपनी भूमिका के बारे में सही से जानते है और यह हमने अपने पिछले कुछ मैचो में दर्शाया है। हम अब अपने आगे आने वाले मैच में एक अच्छी ऊर्जा के साथ जाएंगे और दो अंक और जोड़ने की कोशिश करेंगे।”
अय्यर ने कहा की एसआरएच की टीम इस समय और ज्यादा दबाव में होगी क्योंकि वह अपने घर में अपने प्रशंसको के सामने खेलेंगे।
” वह अपने घर में खेल रहे होंगे तो प्रदर्शन करने का दबाव उन पर ज्यादा होगा और कि वह दो अकं ले सके।”
उन्होने कहा, ” हालांकि टीम की बात करे तो हमारे पिछले दो परिणामो ने हमारी पूरी टीम को एकजुट किया है और हम इस लय को आने वाले महत्वपूर्ण क्षणों के लिए भी जारी रखना चाहते है।”