Sun. Nov 17th, 2024
    श्रेयस अय्यर

    अंतरराष्ट्रीय सितारों से भरी आईपीएल टीम की कप्तानी करना कितना चुनौतीपूर्ण है? श्रेयस अय्यर से पूछें, जिन्होंने 24 साल की उम्र में दिल्ली की टीम में एक नई चमक लेकर आए है, जिसमें शिखर धवन और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।

    जो टीम इससे पहले कई सालो तक अंक तालिका की रेस में सबसे नीचे रही है, वह इस बार आईपीएल आधा खत्म होने तक दूसरे स्थान पर बनी हुई है। अय्यर, जिनके पास घेरलू क्रिकेट में मुबंई और इंडिया-ए की कप्तानी का अनुभव है, वह अपना यह अनुभव खेल में दिखाते है।

    अय्यर ने कहा, ” जब मुझे पिछले साल बीच सीजन में कप्तान बनाया गया था। मैंनें इसे एक चुनौती के रुप में लिया और किसी ना किसी रुप में इसने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की है।”

    उन्होने आगे कहा, ” इस साल मैं जानता हूं कि मुझे पूरे सीजन के लिए कप्तानी करनी है, इसने मुझे मानसिक रूप से खुद को तैयार करने में मदद की। इस बीच मैं, मुंबई और इंडिया-ए का भी कप्तान हूं। तो हां, यह एक ऐसी भूमिका है जिसका मैं आनंद ले रहा हूं।”

    अय्यर भारतीय क्रिकेट का भविष्य है, लेकिन उन्हे अबतक ज्यादा मौके नही मिले है। वह इस बार की विश्वकप रेस का हिस्सा भी नही थे। लेकिन अय्यर जिन्होने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 36 छक्के लगाए थे और आईपीएल की तरफ बढ़े थे, उन्होने कहा हमें एक बार ही एक समय पर सफलता मिल सकती है।

    उन्होने कहा, ” जब मैं सैयद मुश्ताक ट्रॉफी खेल रहा था तो मैंने वह किया जो मैं करना चाहता था।” आईपीएल से पहले, कई लोगो ने मुझसे पूछा क्या विश्व कप में स्थान बनाने के लिए तुम्हारे ऊपर कोई नजर है, लेकिन उस समय भी मेरा पूरा ध्यान केवल आईपीएल पर था और मैं दिल्ली के लिए अच्छा करना चाहता था, मैं जानता हूं इस बार हम दूर तक जाएंगे।”

    अय्यर, जो केवल छह वनडे और टी 20 खेल चुके हैं और अपनी टीम में कई बड़े नामों के प्रभारी हैं, मैन-मैनेजमेंट मुश्किल हो सकता है। उन्होने मैदान पर और उसके बाहर दोनों में मेंटर पाया है।

    अय्यर ने कहा, “वास्तव में इस तरह के’ थिंक-टैंक ‘का होना बहुत अच्छा है। ” “आप रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के दिमाग को चुनते हैं, वे हमेशा सिखाने के लिए तैयार रहते हैं। मैदान पर भी, मेरे पास शिखर (धवन) या इशांत (शर्मा) या (कॉलिन) इनग्राम जैसे सीनियर्स हैं, जिनकी सलाह मैं हमेशा मैच के दौरान ले सकता हूं।”

    अय्यर के नाम अब तक यह आईपीएल अच्छा रहा है और उन्होने 8 मैचो में 266 रन बनाए है, जिसमें उनका 33 की औसत है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *