Sun. Jan 19th, 2025
    रामायण एक्सप्रेस

    देश के तीर्थ स्थानों का भ्रमण करने की इच्छा रखने वालों के लिए अब अच्छी खबर भारतीय रेलवे कल से एक स्पेशल यात्रा ट्रेन चलाने जा रही है। इस ट्रेन का नाम ‘श्री रामायण एक्स्प्रेस’ रखा गया है।

    यह ट्रेन भगवान राम की वनवास यात्रा के आधार पर चार महत्वपूर्ण स्थानों को होते हुए चलेगी। इस ट्रेन से यात्रा के लिए यात्रियों के सामने 16 दिनों का पैकेज़ रखा गया है।

    इस यात्रा के तहत यात्री भारत समेत श्रीलंका में भी भगवान राम से जुड़े हुए महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कर सकेंगे।

    यह ट्रेन दिल्ली से चलकर पहले अयोध्या में रुकेगी, उसके बाद हनुमान गड़ी से रामकोट होते हुए कनक भवन मंदिर जाएगी।

    इसी के साथ ट्रेन रास्ते में पड़ने वाले नंदीग्राम, सीतामड़ी, जनकपुर, वाराणसी, पयाग,चित्रकूट,नासिक से हम्पी होते हुए चित्रकूट तक पहुचेगी।

    इसकी घोषणा सबसे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीटर के माध्यम से की थी-

    इस बाबत जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने बताया है कि वह इस यात्रा के दौरान भोजन व रहने की समुचित व्यवस्था का प्रबंध देखेगी।

    रामायण एक्स्प्रेस में एक बार में 800 यात्री सफर कर सकते हैं, जबकि इस पूरी यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति किराया 15,120 रुपये है।

    श्रीलंका के लिए यात्रियों को चेन्नई से कोलंबो हवाई जहाज़ के द्वारा ले जया जाएगा, इसी के साथ यात्री श्रीलंका में 5 रात व 6 दिन गुजारेंगे। इस टूर के लिए यात्रियों को अतिरिक्त 36,970 रुपये देना होगा।

    इसके पहले भी आईआरसीटीसी ने त्रिवेन्द्रम से दरभंगा व सीतामढ़ी होते हुए रामेश्ववरम तक एसी यात्री ट्रेन चलायी थी। यह ट्रेन 28 अगस्त से 9 सितंबर के बीच चलायी गयी थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *