देश के तीर्थ स्थानों का भ्रमण करने की इच्छा रखने वालों के लिए अब अच्छी खबर भारतीय रेलवे कल से एक स्पेशल यात्रा ट्रेन चलाने जा रही है। इस ट्रेन का नाम ‘श्री रामायण एक्स्प्रेस’ रखा गया है।
यह ट्रेन भगवान राम की वनवास यात्रा के आधार पर चार महत्वपूर्ण स्थानों को होते हुए चलेगी। इस ट्रेन से यात्रा के लिए यात्रियों के सामने 16 दिनों का पैकेज़ रखा गया है।
इस यात्रा के तहत यात्री भारत समेत श्रीलंका में भी भगवान राम से जुड़े हुए महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कर सकेंगे।
यह ट्रेन दिल्ली से चलकर पहले अयोध्या में रुकेगी, उसके बाद हनुमान गड़ी से रामकोट होते हुए कनक भवन मंदिर जाएगी।
इसी के साथ ट्रेन रास्ते में पड़ने वाले नंदीग्राम, सीतामड़ी, जनकपुर, वाराणसी, पयाग,चित्रकूट,नासिक से हम्पी होते हुए चित्रकूट तक पहुचेगी।
इसकी घोषणा सबसे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीटर के माध्यम से की थी-
Retracing the Epic Journey of Lord Rama: Indian Railways to introduce a special tourist train 'Shri Ramayana Express' which will cover all the places from Ayodhya to Colombo via Rameshwaram, on the Ramayana circuit.https://t.co/WR9HIYl0ae pic.twitter.com/jcGKeiBz12
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 10, 2018
प्रभु श्रीराम के जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों के दर्शन के लिये रेलवे श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रही है, इससे श्रीराम के जीवन से संबंधित विभिन्न तीर्थस्थानों के दर्शन किये जा सकते हैं, बुकिंग के लिये वेबसाइट देखें :https://t.co/SgH8bVZ5si pic.twitter.com/K3Bs5s8z8a
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 11, 2018
इस बाबत जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने बताया है कि वह इस यात्रा के दौरान भोजन व रहने की समुचित व्यवस्था का प्रबंध देखेगी।
रामायण एक्स्प्रेस में एक बार में 800 यात्री सफर कर सकते हैं, जबकि इस पूरी यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति किराया 15,120 रुपये है।
श्रीलंका के लिए यात्रियों को चेन्नई से कोलंबो हवाई जहाज़ के द्वारा ले जया जाएगा, इसी के साथ यात्री श्रीलंका में 5 रात व 6 दिन गुजारेंगे। इस टूर के लिए यात्रियों को अतिरिक्त 36,970 रुपये देना होगा।
इसके पहले भी आईआरसीटीसी ने त्रिवेन्द्रम से दरभंगा व सीतामढ़ी होते हुए रामेश्ववरम तक एसी यात्री ट्रेन चलायी थी। यह ट्रेन 28 अगस्त से 9 सितंबर के बीच चलायी गयी थी।