भारतीय इंडियन टीम के कलंकित बैन क्रिकेटर एस. श्रीसंत हाल ही में बिग बॉस सीजन-12 के शो में उपविजेता रहे थे।वह इस समय हार्दिक पांड्यो और केएल राहुल के समर्थन में आए है, क्योकि इन दोनो खिलाड़ियो को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से निलंबित कर दिया गया है। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल कॉफी विद करण चैट शो के दौरान महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी करने के दोषी पाए गए थे। जिसके बाद उनको हर जगह से गंभीर परिणामो का सामना करना पड़ रहा है।
श्रीसंत ने पत्रकारो से कहा,” मैं बस यह कहना चाहूंगा जो भी हुआ वह बहुत निराशाजनक था, लेकिन विश्वकप अब ज्यादा दूर नही है। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दोनो बहतरीन क्रिकेटर है।”
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं हार्दिक और राहुल के लिए बस यह कहना चाहूंगा दोनो ही मैच विजेता खिलाड़ी है, अभी या बाद में उन्हे फील्ड में आना ही है। हां, मैं जानता हूँ कि क्रिकेटर के लिए गेम छोड़ना कितना मुश्किल होता है और मैं यह उम्मीद करता हूं बीसीसीआई इन दोनो को खेलने दे, जब उन्हे अपनी गलती का एहसास हो जाएगा, वह जहां मर्जी वहा खेल सकते है।”
हार्दिक पांड्या और राहुल की जगह दो श्रृंखलाओ के लिए विजय शंकर और युवा शुभमन गिल को टीम में जगह दी गई है। श्रीसंत का मानना है कि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्होने इन दोनो खिलाड़ियो से भी गंदी चीजे की है लेकिन वह भाग्यपूर्ण है और उन्हें कोई सजा नही दी गई है।
श्रीसंत ने आगे कहा, ” हां, जो हुआ वह गलत था। उन्होने कुछ गलत चीजे बोली। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होने इन दोनो से बड़ी गलतिया की है, वह फिर भी खेल रहे है ना ही क्रिकेट में और भी किसी फील्ड में। लोग इसके बारे में बाते कर रहे है। जब उन्हे बात बनाने का मौका मिलता है तो वह उस पर शोर की तरह चढ़ते है।”
श्रीसंत को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई से पूरे जीवन भर का बैन लगा हुआ है, क्योंकि वह 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए थे, लेकिन उन्हे अभी भी उम्मीद है कि यह बैन उन पर से किसी ना किसी दिन हटेगा।