कोलंबो, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| श्रीलंका में ईस्टर रविवार को दो होटलों में आत्मघाती बम विस्फोट करने वाले दो हमलावरों के बड़े भाई को रविवार को डेमाटागोडा में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डेली मिरर की रपट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि मोहम्मद इब्राहिम मोहम्मद इरफान अहमद को महाविला स्कीम में एक घर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अहमद के कब्जे से जर्मनी-निर्मित एयर गन और दो तलवारें बरामद की हैं।
बम विस्फोटों के बाद, पुलिस ने एक मसाला विक्रेता मोहम्मद इब्राहिम के दो बेटों की इन हमलों में संलिप्तता पाने के बाद उसे हिरासत में ले लिया था। हमलों में 253 लोगों की मौत हो गई थी।
दो आत्मघाती हमलावरों ने सिनामन ग्रांड होटल और शांग्री-ला होटल में खुद को उड़ा दिया था।
इब्राहिम के दो और लड़के भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक लड़का फरार है।
इब्राहिम के कुल नौ बच्चे हैं।