Mon. Dec 23rd, 2024
    विराट

    तीसरा टेस्ट, तीसरा शतक, दूसरा दोहरा शतक और नाम सिर्फ एक “विराट कोहली“। भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाज़ी का उम्दा प्रदर्शन दिखाते हुए सीरीज का अपना तीसरा शतक जड़ दिया है, पहले दिन 156 रनों पर नाबाद रहने वाले विराट ने दूसरे दिन का खेल आरम्भ करते हुए कुछ ही समय में अपना दोहरा शतक (243) जड़ दिया। आपको बता दें यह विराट कोहली का छठा दोहरा शतक है, और बतौर कप्तान छह दोहरा शतक ज़माने वाले वह विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए है।

    दरअसल, दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान में तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन आरम्भ होने के साथ ही मैदान पर आई भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी, जिसने पहले दिन की तरह ही गेंदबाज़ों की खबर लेनी शुरू कर दी। विराट कोहली ने जहां आगे खेलते हुए अपना दोहरा शतक(243) पूरा किया, वहीं रोहित शर्मा (65) ने भी अपना अर्धशतक जमाया।

    आपको बता दें भारतीय कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय और मध्यक्रम बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने 536-7 (127.5) का विशाल स्कोर खड़ा कर अपनी पारी घोषित कर दी है। इस समय मेहमान टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी है जो फिलहाल मैच को बचाने के प्रयास में लगी है, श्रीलंका ने 156-3 (57.2) बना लिए है, और उसके दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर बने हुए है एंजेलो मैथूस और दिनेश चांदीमल।