Thu. Jan 9th, 2025
    श्रीलंकाई राष्ट्रपति सिरिसेना

    श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने भारतीय ख़ुफ़िया विभाग रिसर्च एंड विंग एनालिसिस (रॉ) पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने अब इन आरोपों से खारिज यू-टर्न ले लिया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बातचीत के दौरान राष्ट्रपति सिरिसेना ने रॉ पर उनकी हत्या की साजिश के आरोपों की रिपोर्ट को खारिज किया है।

    मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा कि रिपोर्ट झूठी और निराधार है। उन्होंने कहा इस रिपोर्ट का मकसद दो नेताओं के बीच ग़लतफहमी पैदा करना और दो पड़ोसियों के मध्य रिश्तों में कटुता भरना है। उन्होंने मीडिया की सभी रिपोर्ट और दावों को खारिज किया है।

    श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दो दिवसीय औपचारिक भारत यात्रा पर आएंगे। इस यात्रा के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे।

    नई दिल्ली में तैनात सुरक्षा अधिकारी ने श्रीलंका-विरोधी गतविधियों को नकार दिया है और चीन के इन नापाक गतिविधियों में संलिप्त बताया। उन्होंने कहा श्रीलंका में चीन का प्रभाव बढ़ रहा है मुमकिन है चीन इस षड्यंत्र का मास्टरमाइंड हो।

    मैत्रीपाला सिरिसेना ने बताया कि उन्होंने इन बेबुनियाद रिपोर्ट के खिलाफ जांच शुरू की है और उनकी सरकार ने सार्वजानिक तौर पर इस रिपोर्ट को खारिज किया है। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी श्रीलंका के सच्चे दोस्त और करीबी मित्र है।

    श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि नरेंद्र मोदी दोनों देशों के मध्य फायदेमंद समझौते की कदर करते हैं और हमारे मध्य सम्बन्धो को मज़बूत करने लिए प्रतिबद्ध है।

    नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका की सरकार की इन अफवाहों को ख़ारिज करने पर सराहना की। भारत अपनी पड़ोसी पहले की नीति पर अटल है और भारत सरकार रिश्तों की मज़बूती के लिए हर क्षेत्र में सहयोग करेगी।

    श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि ये रिपोर्ट निराधार और गलत है। दोनों देशों के मध्य मज़बूत द्विपक्षीय समझौते हैं। उन्होंने कहा की यह बेहद दुखद है कि मीडिया के हवाले से तर्कहीन और बेबुनियादी रिपोर्ट उजागर हुई।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *