Sun. Jan 19th, 2025
    श्रीलंका के राष्ट्रपति

    श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत पहुंच चुके हैं। नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि “हमारे दक्षिणी पड़ोसी मुल्क पंहुच चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समरोह में शामिल होने के लिए श्रीलंकाई राष्ट्रपति नई दिल्ली पंहुच चुके हैं।”

    समारोह का आयोजन शाम को राष्ट्रपति भवन में होगा। बे ऑफ़ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन यानी बिम्सटेक के सदस्य देशों ने आयोजन में शरीक होने की पुष्टि कर दी है। बांग्लादेश, थाईलैंड, भूटान, म्यांमार और श्रीलंका को आमंत्रित किया गया है।

    साल 2014 में श्रीलंका के राष्ट्रपति और मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समरोह में शिरकत की थी। इस साल 8000 मेहमानो के इस समरोह में शामिल होने के संकेत हैं जो साल 2014 से 3000 ज्यादा है।

    इस शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, म्यांमार के राष्ट्रपति यु विन म्यिंट, भूटान के प्रधानमंत्री लोटय त्शेरिंग, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और थाईलैंड के विशेष राजदूत गरिसदा बूंरच राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे।

    भाजपा ने 23 मई को प्रचंड बहुमत के साथ लोकसभा चुनावो में अपने दल का परचम फेहराया था। लगातार दूसरी बार मोदी लहर के साथ भाजपा ने 300 से ज्यादा सीटे हासिल की है। साथ ही क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *