Wed. Dec 3rd, 2025
PM modi in srilanka

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की यात्रा पर रविवार को पहुंच चुके है। वह मालदीव से भारत की यात्रा के बीच थोड़ी देर श्रीलंका में ठहरेंगे। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी का कोलोंबो में स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इस्तकबाल किया था।

वहां पंहुचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “श्रीलंका वापस लौट कर खुश हूँ। चार वर्षों में तीसरी दफा में खूबसूरत द्वीप की यात्रा कर रहा हूँ। श्रीलंका की जनता के बराबर गर्मजोशी साझा की थी।” ईस्टर हमले के बाद श्रीलंका की यात्रा करने वाले वह पहले विदेशी नेता बन चुके हैं।

ईस्टर के जश्न के दिन हुए हमले में 250 लोगो की मौत हुई थी और 500 से अधिक लोग घायल थे। यह द्वीपीय राष्ट्र की पीएम यदि की तीसरी यात्रा है। उन्होंने कहा कि “भारत कभी अपने दोस्तों को नहीं भूलता है विशेषकर जब उन्हें जरुरत होती है।

प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति सचिवालय मे आधिकारिक स्वागत किया जायेगा और वह दोपहर में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बाकी सभी अफसरों से मुलाकात करेंगे।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पड़ोसी पहले’ की नीति के तहत श्रीलंका और मालदीव की यात्रा पर गये हैं। दौरे पर रवाना होने से पहले जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह मालदीव में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और कोलंबो में श्रीलंका के शीर्ष नेता से मुलाकात करेंगे।

दोपहर 2 बजे पीएम मोदी कोलोंबो में भारतीय समुदाय को सम्बोधित करेंगे। शुक्रवार को भारत में श्रीलंका के राजदूत ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा ईस्टर हमले के बाद द्वीप के लोगो के प्रति मानवीय नजरिये को प्रदर्शित करता है।”

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *