Thu. Jan 23rd, 2025
    भारत और श्रीलंका

    भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मेहमान टीम द्वारा एक अजीब और शर्मनाक हरकत देखने को मिली। आपको बता दें मैच के दौरान लगभग दो बार खेल को श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा रुकवाया गया, और हैरानी इस बात की है, कारण था वायु प्रदुषण। हां इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की दिल्ली में वायु प्रदूषण अपनी सीमा से पार हो चला है और यहां किसी व्यक्ति का अधिक देर तक रुकना या सांस लेना उचित नहीं है, लेकिन इस क़दर मैच को रुकवाना और मास्क पहनकर मैदान में खेलना यह तो कुछ समझ से परे लगता है।

    दरसअल, तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जब लंच ब्रेक समाप्त हुआ तब श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क लगाकर उतरे और खेल आरम्भ होने के थोड़ी देर बाद ही वायु प्रदुषण का हवाला देते हुए मैच को रुकवाने के लिए अंपायर से आग्रह करने लगे, जिस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी नाराज़गी जाते हुए भारतीय पारी को घोषित कर दिया।

    गौरतलब है कि इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा ‘‘अगर स्टैंड में बैठे 20,000 लोगों को कोई समस्या नहीं हो रही है और भारतीय टीम को कोई परेशानी नहीं हो रही है तो मुझे हैरानी हो रही है कि श्रीलंकाई टीम इसे बड़ा मुद्दा क्यों बना रही है, मुझे सचिव से बात करनी होगी और उन्हें श्रीलंका क्रिकेट को लिखने के लिए कहेंगे’’।

    इस पर ना सिर्फ खेल जगत के लोगों ने प्रश्न उठाया बल्कि सोशल मीडिया और ट्विटर के जरिए भी उजर्स ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया है और उनकी इस हरकत को शर्मनाक बताया है।