Mon. Dec 23rd, 2024
    श्रीलंका दौरे

    भारतीय क्रिकेट टीम के श्री लंका दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टीम में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले मुरली विजय चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। यह जानकारी बीसीसीआई ने एक बयान में मीडिया को दी।

    आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मुरली विजय को कलाई में चोट लग गयी थी। इस चोट की चलते विजय इस सीरीज से बाहर रहेंगे। बीसीसीआई ने बताया कि, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने चोटिल मुरली विजय के स्थान पर शिखर धवन को श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुना है।’

    एक बयान के मुताबिक, ‘विजय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कलाई में चोट लगी थी। उन्होंने अपनी दाहिनी कलाई में दर्द की बात कही है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम में विजय को आराम करने की सलाह दी है।’

    संभवत एकादश :
    विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद।

    भारत श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।