श्रीलंका और दक्षिण-अफ्रीका के बीच पांच वनडे मैचो की सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार को सेंचुरियन में खेला गया था। जहां दक्षिण-अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका को 138 रन पर ढेर कर मैच में 113 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ अब अफ्रीकी टीम ने पांच वनडे मैचो की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 45.1 ओवर में आलआउट होते हुए 251 रन बनाए। जिसमें उनकी टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 94 रन की पारी खेली। कप्तान डू प्लेसिस ने भी अपने 57 रन के योगदान से टीम के स्कोर को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाने में मदद की। श्रीलंकाई टीम से आलराउंडर थिसारा परेरा ने 7 ओवर में 3 विकेट चटकाए। मलिंगा और डी सिल्वा ने भी टीम के लिए 2-2 विकेट चटकाए।
South Africa skipper @faf1307 reaches 5,000 ODI runs!
He gets to the mark in his 125th innings – @amlahash and @ABDeVilliers17 are the only South Africans quicker to the mark 👏 #SAvSL pic.twitter.com/3fvqnyA1Ff
— ICC (@ICC) March 6, 2019
डी कॉक ने अफ्रीकी टीम के लिए इस मैच में एक आतिशी पारी खेलते हुए 70 गेंदो में 94 रन बनाए। लेकिन वह अपने वनडे करियर के 14वें शतक से 6 रन से चूक गए। उन्होने अपनी आखिरी सात इनिंग में से पांच बार 80 के पार स्कोर किया है, जिसमें वह एक में भी शतक नही लगा पाए।
दक्षिण-अफ्रीका के कप्तान डू प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए, वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए है। उनका विकेट थिसारा परेरा ने लिया। उनके आउट होने के बाद 7 से 11 नंबर के बल्लेबाज दोहरे अंक में स्कोर नही कर पाए और टीम 45.1 ओवर में ही सिमट गई।
जैसे की 251 रनो का स्कोर कोई बड़ा स्कोर नही लग रहा था, लेकिन बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 52 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। उसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे कुशल मेंडिस और ओशादा फर्नेंडो ने टीम के लिए 40 रन जोड़े और उसके बाद नोर्टजे ने कुशल मेंडिस को 24 रन के स्कोर पर रन-आउट कर दिया।
पूरे मैच में मेजबान टीम ने श्रीलंकाई टीम की कोई बड़ी साझेदारी नही बनने दी और पूरी टीम को 32.2 ओवर में 138 रन पर ढेर कर दिया। अफ्रीकी टीम से कगिसो रबाडा ने 3, लुंगी नगिडी, नोर्टजे और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिए। जिससे दक्षिण-अफ्रीका की टीम 113 रन से मैच जीतने में कामयाब रही।
पांच वनडे मैचो की सीरीज का तीसरा वनडे मैच 10 मार्च को डरबन में खेला जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=-Fny_sPBORY