Mon. Dec 23rd, 2024
    demu

    भारतीय रेलवे अब अपने व्यवसाय में अब एक नए पड़ाव को पार करने जा रही है। देश की जीवन रेखा कहलायी जाने वाली भारतीय रेलवे अब अपने रेल निर्यात में नए आयाम को छूने जा रही है।

    श्रीलंका के साथ हुए एक अनुबंध के तहत भारतीय रेलवे श्रीलंका को विश्वस्तरीय ‘DEMU’ ट्रेन निर्यात करेगी। अपने इस अनुबंध के तहत भारतीय रेलवे 12 नवंबर को श्रीलंका को DEMU (डीज़ल इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट) की 6 रेक निर्यात करेगी।

    प्रत्येक DEMU रेक में 12 कोच हैं। इस ट्रेन में 2 ड्राईवर केबिन के साथ ही यात्रियों के लिए दो इकनॉमी क्लास केबिन, 2 वातानुकूलित चेयर कार व 2 बिजनेस क्लास कोच लगाए गए हैं।

    इन सुविधाओं के साथ ही DEMU विश्वस्तर की सबर्बन रेल सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस ट्रेन में 5 इकनॉमिक क्लास आधारित सेकंड सिटिंग की व्यवस्था के अनुरूप है।

    यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने शुरू की इंजन रहित ट्रेन, अभी होगा 20 ऐसी ट्रेनों का निर्माण

    इसी के साथ इस DEMU ट्रेन को 18 सौ हॉर्स पावर के इंजन से लैस किया गया है। श्रीलंका की जलवायु व तटीय इलाकों को देखते हुए इन इंजनों को ऐरोडाइनैमिक तरीके से ही डिज़ाइन किया गया है।

    रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों में इस तरह का पेंट किया गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी साधारण पेंट के माध्यम से उस पर कुछ लिख न सके।

    मालूम हो कि भारतीय रेलवे इसके पहले भी कई देशों को इस तरह की ट्रेनें निर्यात करती रही हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर को देखते हुए उन्हे कभी सकारात्मक समीक्षा नहीं मिली है, ऐसे में अब रेलवे निर्यात को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सुविधाओं में इजाफा करना चाहती है।

    यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे को मिला पहला ऐरोडाइनैमिक इलैक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन

    इस बाबत मीडिया को जानकारी देते हुए रेलवे के एक उच्च अधिकारी का कहना है कि “यह रेलवे के लिए एक चुनौती की तरह है, श्रीलंका में ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए उनके लिए बेहतर इनटिरियर व एक्स्टिरियर उपलब्ध कराना रेलवे के लिए बेहद अहम है।”

    हालाँकि अभी इस स्तर की DEMU को भारत में नहीं चलाया जा रहा है, लेकिन रेलवे का कहना है कि माँग के साथ ही जल्द ही भारत में भी यात्रियों के लिए यह सुविधा देखने को मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें: रेल एक्सीडेंट रोकने के लिए रेल में भी ब्लैक बॉक्स लगा रही है भारतीय रेलवे

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *