Thu. Jan 23rd, 2025
    विराट कोहली

    आपको बता दें भारत और श्रीलंका के मध्य हो रहीं टेस्ट श्रृंखला के बीच से खबर आ रही हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज से भी आराम ले सकते हैं, और ऐसा होने पर कप्तानी की जिम्मेदारी भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा निभाते हुए नज़र आएंगे। टीम प्रबन्धन से ही जुड़े एक निजी सूत्र कि माने तो विराट कोहली का टी-20 सीरीज में भी खेलना तय नहीं हैं, खबर के मुताबिक़ विराट कोहली ने चयनकर्तओं से टी-20 में खेलने के निर्णय को लेकर सोचने के लिए कुछ समय मांगा हैं।

    आपको बता दें टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए टीम प्रबंधन द्वारा विराट कोहली को पहले ही आराम दें दिया गया हैं, और उनकी जगह कुछ समय पहले ही टी-20 से अपना अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापर्ण करने वाले श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में जगह दी गई हैं। टीम प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी की माने तो विराट ने चयकर्ताओं से कहा “मुझे कुछ समय चाहिए सोचने के लिए कि मुझे टी-20 खेलना हैं या नहीं” और हां शायद यही कारण रहा हैं कि अभी तक टी-20 टीम की घोषणा नहीं की गई हैं।

    दरअसल, विराट कोहली काफी समय से बिना कोई विश्राम लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं जिसके कारण उनकी कुछ नीजि प्रतिबद्धताएं पूरि करनी रह गई हैं जिसकी वजह से वह अब कुछ समय का आराम चाहते हैं और इसी सिलसिले में वह एक बार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से भी मिल चुके हैं।

    विराट “दी रन मशीन”, विराट “किंग” कोहली और ऐसे ही कुछ नामों से जाना जाता हैं भारत के कप्तान विराट कोहली को जो अपने आप में दर्शाता हैं कि भारतीय टीम में उनका क्या स्थान हैं बल्कि विश्व क्रिकेट में भी उन्होंने क्या मुकाम हाशिल किया हैं। ऐसा कोई ही दिन होगा जब विराट मैदान में उतरे हो और उन्होंने कोई रिकॉर्ड अपने नाम न किया हो, हालहीं में अंतरास्ट्रीय मैचों में सबसे तेज़ 50 शतक लगाकर उन्होंने विश्व क्रिकेट में तहल्का मचा दिया हैं क्यूंकि यह मुकाम हाशिल करने में खिलाडियों को सालों लग जाते हैं और वो कारनामा विराट ने सिर्फ 29 वर्ष की उम्र में ही कर दिखाया हैं।