Wed. Oct 30th, 2024
    Dimuth Karunaratne

    चेस्टर ली स्ट्रीट, 28 जून (आईएएनएस)| आईसीसी विश्व कप-2019 में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ विकेट से मात खाने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा है कि उनकी टीम ने हर जगह गलतियां कीं और इसी कारण उन्हें हार मिली है। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ही ढेर हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 37.2 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

    मैच के बाद करुणारत्ने ने कहा, “मुझे लगता है कि हर विभाग में हमने गलती कीं। बल्लेबाजी में कुशल परेरा और अविश्का फर्नाडो ने अच्छा किया, लेकिन हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए। यह यहां अहम था। जब आप एक-एक रन नहीं लेते हो तो बड़े शॉट्स के लिए जाते हो। दुर्भाग्य से हमारे पास बचाने को सिर्फ 203 रन ही थे और यह विकेट वक्त के साथ बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जा रही थी।”

    अपनी बल्लेबाजी के समय पर पिच के बारे में करुणारत्ने ने कहा, “मुझे लगा विकेट धीमी है। उन्होंने गेंदबाजी भी अच्छी की। उनके फील्डर हर जगह थे, जिन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा। उनकी रणनीति अच्छी थी। हमने एक-दो रन नहीं लिए और बड़े शॉट्स के लिए गए इसलिए नुकसान हुआ।”

    उन्होंने कहा, “लक्ष्य बचाने के लिए हमें शुरुआत में विकेट चाहिए थे। मलिंगा ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हम दवाब नहीं बना सके। कोई और गेंदबाजी विकेट नहीं ले सका।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *