कोलंबो, 12 मई (आईएएनएस)| श्रीलंका की राजधानी में बंदरानाइक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीआईए) से 47 वर्षीय एक इस्लाम धर्मप्रचारक को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चरमपंथी विचारों का प्रसार कर लोगों को भड़काने का आरोप है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
वावुनिया का रहने वाला धर्मप्रचारक शनिवार को जब मक्का से हज कर श्रीलंका लौट रहा था, आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के दस्ते ने हवाईअड्डे पर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
डेली मिरर के अनुसार, धर्मप्रचारक मक्का तीर्थयात्रा का आयोजन करता था।
नेगोंबो मजिस्ट्रेट की अदालत ने पूछताछ के लिए उसे 14 मई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
इससे पहले, ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमलों के बाद श्रीलंकाई सरकार ने झूठे समाचारों को फैलने से रोकने के लिए और सांप्रदायिक झड़प से बचने के लिए सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया था।