Thu. Dec 19th, 2024
    भारतीय वनडे टीम

    भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 236 रन पर आऊट कर दिया है। भारत की और से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके।

    पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की और से शुरुआत काफी सधी हुई रही और टीमने नौ ओवर में एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट कर मैच का पासा पलट दिया।

    एक समय लग रहा था कि श्रीलंका 200 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी। लेकिन निचले क्रम में बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को 236 रनों तक पहुंचा दिया। छठे विकेट के लिए कपुगेदरा और सिरिवर्दना ने 91 रनो की साझेदारी की। कपुगेदरा ने शानदार 58 रन बनाये वहीँ सिरिवर्दना ने 40 रन बनाये।

    भारत की और से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट, युजवेंद्र चहल ने दो विकेट और हार्दिक पंड्या और अक्सर पटेल ने एक-एक विकेट लिया। भारत को जीत के लिए 50 ओवरों में 237 रन बनाने हैं। अगर भारत यह मैच जीतता है, तो वह इस सीरीज में 2-0 से आगे हो जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।