Sat. Aug 9th, 2025
sri lanka airlines

कोलंबो, 7 जून (आईएएनएस)| श्रीलंकाई एयरलाइंस को लगातार दूसरी बार ‘वर्ल्ड मोस्ट पंक्चुअल एयरलाइन’ नामित किया गया है। इसकी 90 फीसदी से ज्यादा उड़ानें समय पर रहती हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंकाई एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उसने सितंबर 2018 से 12 महीने से भी कम समय में दूसरी बार यह मुकाम हासिल किया है। इसने सितंबर 2018 में 91.37 फीसदी की (समय की पाबंद) पंक्चुअल्टी रेटिंग हासिल की थी।

इसने मई में 90.75 फीसदी की पंक्चुअलटी रेटिंग हासिल की है।

श्रीलंकाई एयरलाइंस ने कहा कि मई में यह दर्जा हासिल करना प्रभावशाली था। ऐसा इस वजह से कि 21 अप्रैल को ईस्टर संडे को हुए आतंकी हमलों के बाद राजधानी कोलंबो के भंडारनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा के कारण चुनौतियां बढ़ गई थीं। ईस्टर संडे के आतंकवादी हमले में 250 से ज्यादा लोग मारे गए।

ग्लोबल फ्लाइट ट्रैकर ने दुनिया के सबसे बड़े व सबसे प्रतिष्ठित एयरलाइंस सहित यूरोप, उत्तरी अमेरिका, एशिया, मध्य-पूर्व व दक्षिण अमेरिका के 41 वाहकों के डाटा का विश्लेषण किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *