Tue. Nov 5th, 2024
    हार्दिक पांड्या

    न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में चौथे वनडे मैच से पहले, भारतीय फिल्डिंग कोच आर.श्रीधर का कहना है की डेड रबर टीम को मदद करेगी और बेंच में बैठे खिलाड़ी को भी मौका दिया जाएगा और साथ ही उन्होने हार्दिक पांड्या की भी प्रशंसा की और कहा वह कुछ बेहतरीन फिल्डरो में से एक है’ हार्दिक पांड्या की वापसी में उन्होने कहा। भारतीय टीम ने पांच वनडे मैचो की सीरीज के शुरूआती तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

    श्रीधर ने पांड्या की खूब प्रशंसा की, जो एक लोकप्रिय चैट शो में अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए बाहर हो गए थे और निलंबन हटने के बाद टीम से जुड़े है। श्रीधर ने क्रिकबज्ज के हवाले से कहा, ” उस मैच को खेलने के लिए हार्दिक पांड्या से ज्यादा उत्सुक कोई नही था। उन्होने उस दौरान बहुत महेनत की जब वह बीच दौरे में से घर भेजे गए थे और जिस प्रकार की ऊर्जा वह टीम में लेकर आए है, वह देखने लायक और शानदार थी। वह हमेशा से बेहतरीन फिल्डर रहे है। वह सिर्फ चीजो को मोटी खाई में गिरने के लिए मर रहा था और वह इस बात का हिस्सा बन गया था और इसे वह करना पसंद था जो वह कर रहा था, यानी क्रिकेट खेलना और वह सबसे अच्छा खेल सकता है।”

    उन्होने आगे कहा, ” वह कैच जो बहुत मुश्किल लग रहा था उन्होने इसे बहुत आसान बनाया। यह कैच किसी भी तरीके से एक आसान कैच नही था और और तथ्य यह है कि वह कैच केन विलियमसन का था: दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो में से एक पर यह अतिरिक्त दबाव था। मुझे लगता है यह मैच में एक महत्वपूर्ण मोड़ था। मैं हार्दिक पांड्या को जादू का टुकड़ा कहूंगा। जिसके लिए वह जाने जाते है। इस समय वह हमारे देश में बेस्ट फिल्डरो में से एक है।”

    भारत विश्व कप 2019 से सिर्फ सात मैच दूर है और चौथे वनडे की पूर्व संध्या पर, श्रीधर ने कहा, “जीतना एक आदत है जिसे हम स्पष्ट रूप से जारी रखना चाहते हैं। जब आप एक टीम के खिलाफ एक-अप या तीन-अप करते हैं, तो आप फॉर्म के साथ जारी रखना चाहते हैं; आप तीव्रता को कम नहीं करना चाहते हैं। साथ ही, हमें अपने भंडार को खेल-समय देने की भी आवश्यकता है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *