Sat. Nov 23rd, 2024
    किदांबी श्रीकांत

    भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाडी और विश्व बैडमिंटन की अंक तालिका में दूसरा स्थान रखने वाले किदांबी श्रीकांत इस महीने होने वाली चाइना ओपन सुपर सीरीज से बहार से चोट के चलते बाहर हो गए है। आपको बता दें इस साल श्रीकांत ने शानंदार खेल दिखाते हुए उन्होंने लगातार डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज का खिताब अपने नाम किया है, और कहा जा रहा था कि 14 नवंबर से शुरू होने वाली चाइना ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतकर वह बैडमिंटन की विश्व अंक तालिका में नंबर 1 का स्थान पाने का पूरा प्रयास करेंगे लेकिन चोट के चलते बाहर हुए श्रीकांत का ख्वाब अब शायद पूरा नहीं हो पायेगा। श्रीकांत के 73403 अंक है। वह दुनिया के पहले पायदान के खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन से 4527 अंक पीछे हैं।

    दरअसल, किदांबी श्रीकांत अक्टूबर से लगातार बैडमिंटन खेल रहे है जिसके चलते उनके पैर में चोट लग गई है, जिसके कारण उन्हें चाइना ओपन सुपर सीरीज से अपना नाम वापस लेना पड़ा है। एक खेल अधिकारी के अनुसार लगातार इंटरनेशनल लेवल के प्लेयर्स को बिना कोई आराम दिए बैडमिंटन खिलाना प्लेयर्स को आने वाली इंजरीज का कारण होता है। अधिकारी ने कहा कि “बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया की खराब योजना का परिणाम हमारे शीर्ष खिलाड़ियों पर पड़ रहा है। आप बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट्स के बीच में नैशनल कैसे खेल सकते हैं? इससे हमारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लगातार खेलते रहने के कारण चोटिल हो गया और अब आने वाले टूर्नामेंट से भी बहार हो गया है। उसने नंबर वन खिलाड़ी बनने का मौका सुनहरा मौका गंवा दिया”।

    उन्होंने आगे कहते हुए कहा कि मुझे बाकी खिलाडियों से कोई आशा नहीं है क्यूंकि किसी को भी प्रैक्टिस को मौका नहीं मिला है, किसी भी टूर्नामेंट को जितने के लिए काम से काम चार हफ्ते का अभ्यास होना जरूरी है।