भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत गुरुवार को कॉमनवेल्थ के मिक्स्ड डबल इवेंट में जीत दर्ज करने के साथ विश्व के नंबर 1 बैडमिंटन खिलाडी बन गए। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ताजा रैंकिंग के अनुसार श्रीकांत ने डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया।
बताते चले की श्रीकांत पहले ऐसे भारतीय पुरुष शटलर है जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया। रैंकिंग सिस्टम आने से पहले 1980 में टॉप 3 टूर्नामेंट जीतने के बाद प्रकाश पादुकोण को नंबर 1 माना जाता था। इससे पहले श्रीकांत 2017 में भी नंबर 1 रैंकिंग के करीब थे लेकिन चोटिल कारण वह इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए।
गुरुवार को हुए गोल्ड कोस्ट खेलो में रैंक 1 बैडमिंटन खिलाड़ी किदम्बी श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के क्वाटर फ़ाइनल में श्रीलंका के निलुका करुणारत्ने को 21-10, 21-10 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनायी। श्रीकांत ने यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीता उन्होने पहले गेम में 10-3 की बढ़त बनाते हुए फिर इस बढ़त को 16-8 और फिर 21-10 से गेम को अपने नाम किया।
श्रीकांत की शुरुआत दूसरे गेम में भी शानदार रही और 4-1 की बढ़त के साथ आगे बढ़ते हुए श्रीकांत ने करुणारत्ने को ब्रेक तक 11-6 से पीछे रखा ब्रेक के बाद भी श्रीकांत ने अपना आक्रमक प्रदर्शन जारी रखा और श्रीलंकाई खिलाडी को 21-10 से हारते हुए मैच अपने नाम कर लिया और इसी के साथ क्वाटर फ़ाइनल में जगह पक्की की।
रैंकिंग की बात करें तो श्रीकांत 76895 अंको के साथ प्रथम वहीं डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन 75470 अंको के साथ दूसरे व कोरिया के सोन वेन हू 74670 अंको के साथ तीसरे पायदान पर काबिज हैं। महिला रैंकिंग की बात करें तो भारत की पीवी सिंधु 78824 अंको के साथ तीसरे स्थान पर व चीनी ताई जु इंग 90259 अंको के साथ प्रथम स्थान पर हैं।
अगर बात महिलाओ की हो तो सिर्फ साइना नेहवाल ही एक ऐसी भारतीय महिला शटलर है जो वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुंचने में कामयाब हुई हैं। साइना नेहवाल नें 2015 में यह गौरव हासिल किया था।