Thu. Jan 16th, 2025
    From "Aashiqi 2" to upcoming film "Street Dancer 3D", singer Tulsi Kumar has lent her voice to actress Shraddha Kapoor a lot of times. According to Shraddha, "Tulsi's voice suits her very well".

    फिल्म ‘आशिकी 2’ से लेकर आगामी ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में पाश्र्वगायिका तुलसी कुमार ने अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को अपनी आवाज दी है। श्रद्धा के मुताबिक, तुलसी की आवाज उन पर बहुत सटीक बैठती है।

    श्रद्धा ने कहा, “वह सुनने में स्वीट और स्वैग दोनों लग सकती हैं। मेरा मानना है कि तुलसी हमारी इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायिकाओं में से एक हैं और मुझे ऐसा लगता है कि उनकी आवाज मुझ पर बेहद सटीक बैठती है। ‘आशिकी 2’ से वह मेरी आवाज रही हैं और बाद में उन्होंने फिल्म ‘साहो’ में मेरे लिए ‘इन्नी सोनी’ गाना गाया, जो ‘आशिकी’ के गानों की तरह ही मशहूर हुई।”

    तुलसी ने हाल ही में फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में गुरु रंधावा के साथ मिलकर ‘लगदी लाहौर दी’ गाने को रीक्रिएट किया।

    श्रद्धा ने इस बारे में कहा, “‘लगदी लाहौर दी’ में उनका मेरी आवाज बनने को लेकर मैं रोमांचित हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि हम हिट एक्टर-सिंगर जोड़ी बने रहेंगे।”

    रेमो डीसूजा द्वारा निर्देशित ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में श्रद्धा के साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे। फिल्म में प्रभु देवा और नोरा फतेही भी हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *