लखनऊ, 5 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘एक देश, एक विधान, एक प्रधान’ का सपना साकार किया है।
श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, “भाजपा सरकार ने देशवासियों से किए गए अपने संकल्प को पूरा किया। सच्चे अर्थो में यह ‘एक देश, एक विधान और एक प्रधान’ की बात करने वाले हमारे प्रणेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति भी हमारी श्रद्धांजलि है और उनका सपना मोदी सरकार ने पूरा किया है।”
ऊर्जा मंत्री ने कहा, “अब आतंकवाद मुक्त और विकसित कश्मीर का सपना पूरा होगा। यह ऐतिहासिक फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को कोटि कोटि धन्यवाद।”
उन्होंने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के भाजपा सरकार के फैसले से दुखी होकर कांग्रेसी छाती पीट रहे हैं, जबकि पूरा देश कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने पर जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाइयां दे रहा है।”
उन्होंने कहा, “लोकतांत्रिक परंपरा का निर्वहन करने वाले देश के लिए स्वर्णिम दिन है। आज कश्मीरियों को पाकिस्तानपरस्त मुफ्ती, अब्दुल्ला और कांग्रेस परिवार से आजादी भी मिली है। कश्मीर में नेहरू और इन परिवारों के गठजोड़ का भुगतान हजारों कश्मीरी पंडितों ने जान गंवाकर, घर-बार छोड़कर किया। वास्तव में यह अनुच्छेद कश्मीर में इन्हीं लोगों को ही लाभ पहुंचाने के लिए लागू किया गया था।”