Sun. Oct 12th, 2025
xiaomi mi 4 band

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)| श्याओमी मी बैंड 4 की असली तस्वीरें चीन के ट्विटर वेईबो पर देखी गई हैं।

इन तस्वीरों से यह पुष्टि होती है कि अगली पीढ़ी की फिटनेस बैंड में मोनोक्रोम स्क्रीन्स की जगह पर कलर डिस्प्ले होगी।

जिस ब्लॉगर ने यह तस्वीरें डाली है, उसने खुलासा किया है कि श्याओमी मी बैंड 4 का आकार पिछली पीढ़ी के बैंड जैसा ही होगा और यह पर्सनल असिस्टेंट श्याओमी एआई को सपोर्ट करेगा।

अगली पीढ़ी की फिटनेस बैंड ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी।

बताया जा रहा है कि इस बैंड में फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (पीपीजी) सेंसर होगा, जो रक्त दवाब का स्तर बताएगा।

श्याओमी मी बैंड 4 की बैटरी क्षमता 110 एमएएच से बढ़ाकर 135 एमएएच की गई है। इसकी चार्जिग प्रणाली में बदलाव किया गया है और अब इसे सीधे चार्जर में रखा जा सकता है।

हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि नए मी बैंड 4 को बाजार में कब उतारा जाएगा। ऐसी अटकलें हैं कि इसकी कीमत एनएफसी वेरिएंट की 72 डॉलर तथा स्टैंडर्ड वर्शन की करीब 28 से 43 डॉलर तक हो सकती है।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *