Sun. Jan 19th, 2025

    प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में दो दिवसीय दौरे पर है। आज अपने दौरे के दुसरे दिन वाराणसी के शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम में से कोई गंदगी में नहीं रहना चाहता लेकिन स्वच्छता फिर भी हमारी जिम्मेदारी है यह स्वभाव हमारे देश में पनपा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम गंदगी नहीं करते है और स्वछता और कोई करेगा, यह प्रवति हमारे समाज से गयी नहीं है।

     

    पीएम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि बीमारियों के मूल में गंदगी होती है। पीएम ने यूनिसेफ का उदाहरण देते हुए कहा कि रिपोर्ट से उजागर हुआ है कि अगर घर में शौचालय है तो सालाना बीमारियों के इलाज़ में खर्च होने वाले 50 हज़ार रूपये की बचत की जा सकती है।

     

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहाँ मुझे शौचालय की ईंट रखने का सौभाग्य मिला है और स्वच्छता मेरे लिए एक पूजा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता भारत में गरीबों को बीमारी और इलाज़ के आर्थिक बोझ से मुक्त कराएगी। पीएम ने गांव में शौचालय की नींव रखते हुए शौचालय के लिए इज़्ज़तघर शब्द का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि शौचालय हमारी बहु बेटियों के लिए इज़्ज़तघर है, और जहा इज़्ज़तघर है और वह गांव और घर की भी इज़्ज़त है।

     

    पीएम ने आगे कहा कि में यूपी सरकार को शौचालय का नाम इज़्ज़तघर रखने पर बधाई देता हुं। क्योंकि उन्होंने शौचालय की प्रतिष्ठा बढ़ने का काम किया है। पीएम ने आगे कहा जिसको अपनी इज़्ज़त की चिंता है, वह अपने गांव-घर में इज़्ज़तघर का निर्माण जरूर करवाएगा और उसका उपयोग भी करेगा।