पाकिस्तान (Pakistan) के अनुभवी आलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) चले रहे आईसीसी विश्वकप में खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उनका यह आखिरी विश्वकप है लेकिन वह टूर्नामेंट के दो बड़े मैचो में रन बनाने में असफल रहे है इसलिए प्रशंसको ने उनके साथ-साथ उनकी पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को भी ट्रोल करना शुरु कर दिया है। शोएब मलिक भारत के खिलाफ नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और वह शून्य पर आउट हो गए, जहां पाकिस्तान की टीम 337 रनो के लक्ष्य का पीछा करना था।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉन्टन में भी वह पेट कमिंस की गेंद पर आउट हुए, उस दौरान उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथो में जा पहुंची। उस मैच में शोएब मलिक केवल 2 गेंद ही खेल पाए थे। दोनो अवसरो पर जब टीम को नंबर 6 बल्लेबाज से लक्ष्य का पीछा करते हुए एक अच्छी पारी की उम्मीद थी वह दोनो मौको पर विफल रहे।
रविवार को, बाबर आजम और फखर जमान के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम को एक अच्छी साझदारी की जरुरत थी, लेकिन टीम में दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज भी जल्द बाजी में अपना विकेट गंवा बैठे। शोएब मलिका हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे और इसके बाद स्पष्ट हो गया था की अब पाकिस्तान इस लक्ष्य का पीछा करने से बहुत दूर है क्योंकि 129 रन के स्कोर पर आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई थी।
शोएब ने मैच से पहले देर रात एक रेस्तरां भोजन किया था प्रशंसको ने उसकी आलोचना की
गुस्साए प्रशंसकों ने मलिक और उनकी पत्नी सानिया की जमकर आलोचना की। वास्तव में, मलिक और सानिया ने भारत के टकराव से पहले देर रात इंग्लैंड के एक रेस्तरां में फोटो खिंचवाने के बाद खुद को विवादों में पाया। वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हुआ और सानिया ने प्रशंसकों पर उनकी निजता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए जमकर लताड़ लगाई। 2010 में शादी करने वाली इस जोड़ी के साथ उनका बेटा इज़हान मिर्जा मलिक भी था, जिसका जन्म पिछले साल हुआ था।
😂That’s the video you shot without asking us,disrespecting our privacy even though we had a child with us?& got told off for doing so,& u came up with this crap?FYI ‘outing’ was dinner & yes ppl are allowed to eat if they lose a match!Bunch of fools!Try better content nxt time😂 https://t.co/51gnkMWUYu
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 15, 2019
मैनचेस्टर में शोएब के खराब प्रदर्शन के बाद सानिया पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर आईं कुछ प्रतिक्रियाएँ:
https://twitter.com/hamzabutt61/status/1140300316304429056
https://twitter.com/moohibamjad/status/1140302338307035136
@MirzaSania क्या मलिक हमेशा 0 पर आउट हो जाता है क्या?? 🤔😋😂#IndiaVsPakistan #CWC19 #INDvPAK #HappyFathersDay pic.twitter.com/lTwXPAkmHM
— Vishal Pratap Singh🗨️ (@Thevishaljadaun) June 16, 2019
#IndiaVsPakistan #CWC19
Sania Mirza Waiting for Hardik Pandya. pic.twitter.com/eoxOz6wRmq— Ministry of Memes (Blue Tick) (@Nir_shu) June 16, 2019
@realshoaibmalik leave, please leave. You are good for nothing. And if you are not convinced, @MirzaSania kindly do us a favor and ask him to quit! #CWC19 #CWC2019 #INDvsPAK
— Dr danish khan (@Drdanishkhan7) June 16, 2019
Jijaji ka score baanjh. #SorryHadToDoIt
— Amol (@amolparashar) June 16, 2019