Sun. Nov 24th, 2024
    शोएब मलिक-सानिया मिर्जा

    पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को रविवार 16 जून को मैनचेस्टर में खेले गए मैच में भारतीय टीम से 89 रनो से हार का सामना करना पड़ा था। यह विश्वकप के मैचो में पाकिस्तान की टीम की लगातार सातवीं हार थी जिसके बाद टीम के कप्तान के सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) के साथ-साथ टीम के बाकी खिलाड़ियो को भी सोशल मीडिया पर आलोचनाएं सुनने को मिल रही है। शोएब मलिक (Shoaib Malik) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी अब ट्विटर पर गए है और उन्होने फैंस से गुहार लगाई है कि इस क्षुद्र चर्चा के बीच कृप्या हमारे परिवारो को ना लाए।

    किसी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियो को उनके फिटनेस स्तर को देखते हुए टारगेट किया है, तो किसी ने टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले लोग लगातार एक्टिव है और वह पाकिस्तान टीम को एहसास दिला रहे है उन्होने भारत के खिलाफ बेकार प्रदर्शन के लिए उन्हे कितना निराश किया है। किसी ने टीम के खिलाड़ियो को लताड़ लगाने के साथ साथ उनके परिवारो वालो को भी इसमें घसीटा है, जो की आलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक को बिलकुल भी पसंद नही आया है।

    उन्होने ट्विट करते हुए लिखा, ” सभी एथलीट के पक्षो से, मैं मीडिया और लोगो से अनुरोध करना चाहता हूं कि हमारे परिवार का सम्मान किया जाए, जो की इस क्षुद्र चर्चा का हिस्सा नही है। यह एक अच्छी चीज नही हो रही है।”

    इससे पहले, पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पर ‘कर्फ्यू’ तोड़ने का आरोप लगाया गया था, भारत के एनकाउंटर से एक रात पहले पार्टी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। बाद में यह स्पष्ट किया गया कि जो वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं, वे 13 जून की थीं और 15 जून की नहीं।

    पीसीबी के प्रवक्ता ने डॉनन्यूजटीवी को बताया, “क्रिकेटरों ने उनके कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं किया।” “वीडियो और तस्वीरें जो वायरल हुईं (सोशल मीडिया पर) मैच से दो दिन पहले की हैं। भारत के खिलाफ मैच से एक दिन पहले, सभी खिलाड़ी कर्फ्यू के समय तक अपने होटल के कमरे में थे।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *