@imVkohli is one of the modern greats of the game. Aggression has been a part & parcel of competitive cricket, specially when you are playing Down Under as long as it stays in limit. Please cut him some slack.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 20, 2018
विराट कोहली का मैदान पर आक्रमक व्यवहार इस समय सुर्खियो में है। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी अभी हाल ही में विराट कोहली को दुनिया का सबसे गंदा व्यवहार करने वाला खिलाड़ी बताया था और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भी मैदान में उनके व्यवहार के लिए आलोचना की थी। लेकिन एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में जहीर खान ने विराट का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी यही आक्रमकता उनको इतना सफल बनाती है।
” जब आप विराट कोहली के बारे में बात करते है तो आप विराट कोहली की आक्रमकता के बारे में बात करते है, उनकी बल्लेबाजी की बात करते है अगर वह ऐसा नही करेंगे तो वह इतने सफल नही दिखेंगे।”
विराट कोहली पर्थ टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान से जुबानी जंग में भिड़ गए थे, जिसके बाद अंपायरो को बीच में आकर दोनो कप्तानो को रोकना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भी विराट कोहली के इस व्यवहार के ऊपर अपनी राय दी थी जिसमें उन्होने फॉक्स्पोर्टस के लिए कॉलम में लिखा ” उनका यह व्यवहार बहुत मूर्ख और अपमानजनक लगा, आप मैच खत्म होने के बाद एक दूसरे से आँख मिलाकर हाथ मिला सके, और कहे यह एक अच्छी प्रतियोगिती थी।”