Fri. Nov 22nd, 2024
    विराट कोहली
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें हाल ही में खेले गए पर्थ टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली द्वारा मैदान पर किए गए व्यवहार ने क्रिकेट जगत को विभाजित कर दिया है। जिसके लिए कुछ क्रिकटरो ने उनकी आलोचना की तो कुछ ने विराट कोहली के इस आक्रमक व्यवहार का समर्थन किया। रावलपिंडी एकसप्रेस नाम से मशूहर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा वह इस युग के सबसे महान बल्लेबाज है और आलोचको के विराट कोहली की इस बात के हल्के में लेना चाहिए।
    अख्तर ने ट्विटर में कहा कि , ” विराट कोहली इस समय के सबसे महान बल्लेबाजो में से एक है। आक्रमकत इस प्रतिस्पर्धि क्रिकेट का एक जरूरी हिस्सा है, उनके इस व्यवहार का विवाद नही बनाना चाहिए।”

    विराट कोहली का मैदान पर आक्रमक व्यवहार इस समय सुर्खियो में है। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी अभी हाल ही में विराट कोहली को दुनिया का सबसे गंदा व्यवहार करने वाला खिलाड़ी बताया था और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भी मैदान में उनके व्यवहार के लिए आलोचना की थी। लेकिन एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में जहीर खान ने विराट का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी यही आक्रमकता उनको इतना सफल बनाती है।

    ” जब आप विराट कोहली के बारे में बात करते है तो आप विराट कोहली की आक्रमकता के बारे में बात करते है, उनकी बल्लेबाजी की बात करते है अगर वह ऐसा नही करेंगे तो वह इतने सफल नही दिखेंगे।”

    विराट कोहली पर्थ टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान से जुबानी जंग में भिड़ गए थे, जिसके बाद अंपायरो को बीच में आकर दोनो कप्तानो को रोकना पड़ा।

    ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भी विराट कोहली के इस व्यवहार के ऊपर अपनी राय दी थी जिसमें उन्होने फॉक्स्पोर्टस के लिए कॉलम में लिखा ” उनका यह व्यवहार बहुत मूर्ख और अपमानजनक लगा, आप मैच खत्म होने के बाद एक दूसरे से आँख मिलाकर हाथ मिला सके, और कहे यह एक अच्छी प्रतियोगिती थी।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *