Thu. Dec 19th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम

    विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। जहा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। जिसकी बाद भारतीय टीम को विश्व भर से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई है।

    जिसमे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएव अख्तर ने भी टीम इंडिया को अपने ट्वीटर अकाउंट से बधाई दी और कहा, ” टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में इतिहासिक जीत के लिए बधाई। यह एक बहुत अच्छा प्रयास था और ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरी सीरीज में दवाब में रखा हुआ था।”

    भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला और तीसरा टेस्ट मैच जीता था, जो एडिलेड और मेलबर्न मे खेले गए थे। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरा टेस्ट मैच जीता था जो पर्थ में खेला गया था। आखिरी और चौथा टेस्ट मैच खराब मौसम की वजह से ड्रॉ हो गया। जिसमें भारतीय टीम ने पहली पारी में 622 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की थी । जिसमें भारतीय टीम के बल्लेबाजो ने बहतरीन बल्लेबाजी की। 622 रन के जबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली इनिंग में 300 रनो पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 30 सालो बाद अपने घरेलू मैदान में फॉलोओन खेलने पड़ा।

    दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 4 ओवर का ही खेल खेल पाई, जिसमें मार्कस हैरिस ने नाबाद (2) और उस्मान ख्वाजा ने नाबाद (4) रन बनाए थे।

    विराट कोहली ने सीरीज जीतने के बाद कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि मुझे कभी भी किसी टीम का हिस्सा होने पर ज्यादा गर्व नहीं हुआ, यहां से ज्यादा।”

    ” हमारे लड़को ने अच्छा खेल दिखाकर कप्तान को खुश किया है। यह मेरी अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह ढेर के शीर्ष पर हैं।”

    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पैन ने भी टीम इंडिया को इस एतिहासिक जीत के लिए सम्मान दिया।

    टिम पैन ने कहा, ” हमें भारत को अपने हेट टिप देनी होगी, हम जानते है कि ऑस्ट्रेलिया में जीतना कितना कठिन है इसलिए कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को बधाई देता हूं क्योंकि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *