Thu. Dec 19th, 2024
    शोएब अख्तर

    पिछले कुछ सालो से विश्व क्रिकेट में चार पसंदीदा बल्लेबाज हावी रहे है। जिसमें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट का नाम शामिल है और इन चारो बल्लेबाजो ने कभी न कभी बल्लेबाजी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। हालांकि, 12 महीना का प्रतिंबध स्टीव स्मिथ के लिए बिलकुल भी ठीक नही रहा और इस दौरान विराट कोहली और केन विलियमसन ने अपने गेम को और ऊपर उठाया। यह दोनो बल्लेबाज खेल के तीनो प्रारूप में अति सुसंगत तरीके से रन बनाते रहे है।

    विराट कोहली, विशेष रूप से पिछले कुछ वर्षों में रन चार्ट पर हावी रहे हैं। वह इस समय वनडे और टेस्ट मैच दोनो की रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बने हुए है। भारतीय बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के बलबूते दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल परिस्थितियो में मजबूत गेंदबाजी अतिक्रमण के सामने भी बहुत रन बनाए है। उन्होने इन तीनो देशो के खिलाफ शतक लगा रखे है।

    कोहली ने इस साल आईसीसी के तीनो सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार अपने नाम किए है। जिसमें उन्हे आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर,  आईसीसी टेस्ट बैट्समैन ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे बैट्समैन ऑफ द ईयर से नवाजा गया था। वह 2018 में टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। उन्होने 2018 कैलेंडर वर्ष में 2735 रन बनाए है।

    शोएब अख्तर, जिन्होंने हमेशा भारतीय कप्तान की प्रशंसा की है, ने उन्हें अपने समकक्षों के साथ चुना। ट्विटर पर एक प्रश्न-उत्तर के सत्र में, एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि कोहली, विलियमसन, स्मिथ, रुट और वार्नर में से आपको किसी एक को चुनना है। पूर्व पाकिस्तान पेसर ने बिना किसी खिचकिचाहट के कोहली का नाम लिया।

    ब्रायन लारा मेरे पसंदीदा बल्लेबाज है- शोएब अख्तर

    ब्रायन लारा कुछ ऐसे क्रिकेटरो में शूमार है जिन्होने एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट दोनो में 10,000 रन बनाए है। वह इस समय कई युवा औऱ आधुनिक युग के बल्लेबाजो के लिए एक प्ररेणा बने हुए है। तथ्य यह भी है कि कई पूर्व क्रिकेटरो ने यह भी बताया है कि लारा को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल काम होता था।

    शोएब अख्तर अपने पूरे करियर में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी का विकेट नही चटका पाए है। हांलाकि, जब उनसे उनके पसंदीदा बल्लेबाज के बारे में पूछा गया, तो उन्होने बाएं-हाथ के दिग्गज बल्लेबाज का नाम लिया। यह उसी प्रश्न और उत्तर सत्र में था जिसमें अख्तर ने लारा को अपना पसंदीदा बताया था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *