नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने हाल ही में हुए नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष के मतदान में बहुमत हासिल कर जीत दर्ज की। नेपाली प्रधानमंत्री ने आम सम्मलेन में नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जीता । सोमवार को हुए मतदान में 4679 वैद वोट डाले गए थे जिनमें से 2258 वोट नेपाली प्रधानमंत्री देउबा को मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी शेखर कोइराला को 1702 वोट ही मिलें थे ।
चूँकि किसी भी पांच उम्मीदवारों को 50 % से अधिक वोट नहीं मिले थे इसीलिए मंगलवार को फिर से चुनाव करवाना पड़ा। गौरतलब है कि सोमवार को नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को 50 % से अधिक वोट नहीं मिले थे, इसीलिए पहले पद पर आने के बावजूद वे चुनाव नहीं जीत पायें ।
पार्टी के नियमों के अनुसार, चुनाव वही उम्मीदवार जीतता है जिसे 50 % से अधिक वोट प्राप्त होते हैं । यदि ऐसा नहीं होता तो पहले व दूसरे चरण में जिन दो उम्मीदवारों को सर्वाधिक वोट प्राप्त होते हैं, उनके बीच फिर मुकाबला होता है। पार्टी के हवाले से यह पता लगा है कि मंगलवार रात साढ़े नौ बजे संपन्न हुए दूसरे चरण के मतदान में कुल 4564 वोट पड़ें । जिसकी वजह से बुधवार सुबह नतीजा आया।