Tue. Mar 25th, 2025

    आयरिश पॉप बॉय बैंड वन डायरेक्शन के सदस्य लियाम पायने और उनकी पूर्व पत्नी शेरिल कोल एक बार फिर से साथ आए हैं, ताकि वे अपने दो साल के बेटे बियर के साथ क्रिसमस के जश्न का लुफ्त उठा सकें। एसेशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में दो साल के रोमांस के बाद ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।

    हालांकि कुछ समय बाद ही ये फिर करीब आए और आपस में क्रिसमस के दिन मिलने का फैसला किया, ताकि इस दिन को वे अपने बेटे के साथ मना सकें।

    वन डायरेक्शन स्टार लियाम ने टीवी शो ‘दिस मॉर्निग’ से कहा, “मैं बियर से मिलने जाने वाला हूं और शायद उसके लिए क्रिसमस डिनर भी पका सकता हूं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *