सुबह मामूली बढ़त के साथ खुलने वाला शेयर बाज़ार शाम को लाल निशान पर बंद हुआ है। सेंसेक्स कल के बंद मुक़ाबले आज 0.52 प्रतिशत लुढ़क गया है। इसी के साथ आज शाम सेंसेक्स 176.27 अंकों के नुकसान के साथ 33891.13 अंकों पर थम गया है।
निफ्टी ने सुबह लाल निशान पर ही अपनी शुरुआत की थी, इसके बाद आज निफ्टी ने अपने दिन का अंत भी लाल निशान से ही किया है। निफ्टी कल के बंद के मुक़ाबले आज को आज 0.51 प्रतिशत नीचे गया है। निफ्टी 52.45 अंक टूट कर 10198.40 अंकों पर बंद हुआ है।
मालूम हो कि कल शेयर बाज़ार में आरबीआई के का भरोसा मिलने के बाद सेंसेक्स ने 718 अंकों की छलांग लगाई थी।
कल शाम बाज़ार के बंद होने तक धमाके दार प्रदर्शन करने वाला सेंसेक्स आज सुबह मामूली कमजोरी के साथ खुला है। मालूम हो कि कल पूरे दिन के व्यापार में सेंसेक्स ने शाम तक 718 अंकों की बढ़त जुटा ली थी।
कल 34067.40 अंकों पर बंद होने वाला सेंसेक्स आज 1.52 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 3406.92 अंकों पर आकर खुला है।
वहीं निफ्टी ने कल 10250.85 अंकों पर बंद होने के बाद आज 11.45 अंक टूट कर 10239.40 अंकों पर अपने दिन की शुरुआत की है।
हालाँकि खबर लिखे जाने तक निफ्टी 0.05 प्रतिशत की मजबूती पकड़ता हुआ 5.50 अंकों की बढ़त के साथ 10256.35 अंकों पर है। इसके उलट खबर के लिखने तक सेंसेक्स 81.64 अंक टूट कर 33985.76 अंकों पर पहुँच गया है।