Sun. Jan 19th, 2025
    शेयर बाजार

    लगातार पाँच दिनों से चली आ रही गिरावट के बाद कल शाम बाज़ार बंद होने तक सेंसेक्स कुछ उछाल के साथ बंद हुआ। इसी के साथ निफ्टी ने भी थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया।

    बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज के सेंसेक्स में करीब 0.96 प्रतिशत की उछाल आई जिसके बाद सेंसेक्स करीब 347.04 अंक बढ़कर 36,652 पर बंद हुआ।

    वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज के निफ्टी में भी थोड़ा सुधार होता दिखा। निफ्टी भी करीब 100.05 अंकों की उछाल मारते हुए 11,067 अंकों पर आकर बंद हुआ।

    30 शेयर इंडेक्स में से सिर्फ 10 को ही नुकसान उठाना पड़ा जबकि बाकी के शेयरों में सुधार देखने को मिला।

    हिंदुस्तान लीवर का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, वहीं पावर ग्रिड ने सबसे खराब प्रदर्शन किया।

    कई कंपनीयों जैसे एक्सिस बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, मारुति को करीब 3 प्रतिशत तक का मुनाफ़ा हुआ।

    इसी के साथ रुपये में भी हल्का फुल्का सुधार नज़र आया, जिसके बाद रुपया करीब 72.63 रुपये प्रति डॉलर के आसपास आकर रुका।

    देखने लायक ये था कि पिछले कई दिनों से शेयर मार्केट में गिरावट का दौर जारी था, जिस वजह से निवेशकों को बहुत बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा था। इसी कड़ी में सेबी भी आरबीआई के साथ मिलकर मार्केट को इस संकट से निकालने के लिए सामने आ गया था।

    माना जा रहा है कि सरकार अब मार्केट की हलचल पर अपनी सीधी नज़रें बनाये हुए है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *