मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 215.82 अंकों की गिरावट के साथ 38,060.81 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 66.75 अंकों की कमजोरी के साथ 11,431.15 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 32.45 अंकों की गिरावट के साथ 38,244.18 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.2 अंकों की कमजोरी के साथ 11,478.70 पर खुला।
सेंसेक्स 488 अंक नीचे
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 487.50 अंकों की गिरावट के साथ 37,789.13 पर और निफ्टी 138.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,359.45 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 32.45 अंकों की गिरावट के साथ 38,244.18 पर खुला और 487.50 अंकों या 1.27 फीसदी गिरावट के साथ 37,789.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,248.57 के ऊपरी और 37,743.07 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से तीन शेयरों, एचसीएल टेक (0.48 फीसदी) व टीसीएस (0.11 फीसदी) में तेजी रही तथा एशियन पेंट सपाट रहा।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – रिलायंस (3.35 फीसदी), बजाज फाइनेंस बैंक (3.22 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.80 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.53 फीसदी) और वीईडीएल (2.51 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 139.50 अंकों की गिरावट के साथ 14,383.19 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 172.47 अंकों की गिरावट के साथ 14,129.34 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,478.70 पर खुला और 138.45 अंकों या 1.20 फीसदी गिरावट के साथ 11,359.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,479.10 के ऊपरी और 11,346.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। ऊर्जा (2.51 फीसदी), रियल्टी (2.13), बिजली (1.62 फीसदी), यूटीलिटीज (1.44 फीसदी) व तेल एवं गैस (1.36 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 887 शेयरों में तेजी और 1,969 में गिरावट रही।