Sat. Nov 23rd, 2024
    शेयर बाजार

    मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)| कमजोर विदेशी संकतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहने के कारण गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 247.60 अंकों यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 39,502.05 पर बंद हुआ।

    एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.65 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 11,861.10 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के आरंभ में पिछले सत्र के मुकाबले 35.46 अंकों की गिरावट के साथ 39,714.27 पर खुला और कारोबार के अंत में 247.60 अंकों यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 39,502.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,767.93 जबकि निचला स्तर 39,420.50 रहा।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 22.95 अंकों की कमजोरी के साथ 11,905.80 पर खुला और 11,931.90 तक उछला, लेकिन कारोबार के अंत में 67.65 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 11,861.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,836.80 रहा।

    बीएसई मिड-कैप सूचकांक 125.76 अंकों यानी 0.83 फीसदी लुढ़ककर 15,001.67 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक भी 85.74 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 14,934.25 पर रहा।

    सेंसेक्स के सर्वाधिक तेजी वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (2.41 फीसदी), टीसीएस (1.46 फीसदी), एचसीएलटेक (1.12 फीसदी), पावरग्रिड (0.48 फीसदी) और हिंदुस्तानलीवर (0.27 फीसदी) शामिल रहे।

    सेंसेक्स के सर्वाधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (3.29 फीसदी), टाटास्टील (2.76 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.67 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.46 फीसदी) और मारुति (2.33 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से 16 में गिरावट जबकि तीन में बढ़त दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में मेटल (1.97 फीसदी), ऑटो (1.54 फीसदी), बेसिक मैटेरियल्स (1.37 फीसदी), हेल्थकेयर (1.21 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (1.16 फीसदी) शामिल रहे।

    गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.60 फीसदी), टेक (0.32 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.04 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई पर कुल 2,943 प्रतिभूतियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,144 में बढ़त रही जबकि 1,628 में गिरावट दर्ज की गई और कारोबार के अंत में 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव खत्म होने के कोई संकेत नहीं मिलने के कारण वैश्विक मंदी की चिंता बनी हुई है। लिहाजा, एशियाई शेयर बाजारों में बुधवार को कमजोरी बनी रही।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *