Mon. Dec 23rd, 2024
    शेयर बाजार

    पिछले एक हफ्ते से लगातार गिरावट के रास्ते पर बहता जा रहे सेंसेक्स ने आज अपनी सुस्ती तोड़ दी है।

    सेंसेक्स जो आज सुबह मामूली बढ़त के साथ खुला था, दिन के बाज़ार के खत्म होने तक उसने 700 से भी अधिक अंकों की बढ़त का रिकॉर्ड कायम कर डाला। सेंसेक्स ने आज के बाज़ार में 2.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज़ की है। इसी के साथ सेंसेक्स आज 718.09 अंक मजबूत हो कर 36067.40 अंकों पर बंद हुआ है।

    निफ्टी भी आज पूरे दिन सकारात्मक बने रहने के साथ ही सकारात्मक नोड पर ही बंद हुआ है। निफ्टी  220 अंकों की मजबूती के साथ 10250.85 अंकों पर बंद हुआ है।

    मालूम हो कि बाज़ार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 33349.1 अंक और निफ्टी 10030.00 अंकों पर बंद हुआ था।


    पिछले एक हफ्ते से औंधे मुँह गिरने वाले सेंसेक्स ने आज शेयर बाज़ार खुलने के साथ सुबह की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ की है। मालूम हो कि सेंसेक्स के पिछले कई दिनों से 33 हज़ार के आंकड़ों पर ही टिका हुआ है।

    आज सेंसेक्स ने अपनी सुबह के शुरुआत हरे अंक के साथ की है। शुक्रवार को 33349.31 अंकों पर बंद होने वाला सेंसेक्स आज सुबह 200.57 अंकों की बढ़त बनाकर 33549.88 अंकों पर खुला है।

    वहीं निफ्टी ने भी अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक ढंग से की है। निफ्टी ने आज की शुरुआत 10078.10 अंकों के साथ की है। निफ्टी ने इससे पहले अपना कारोबार 10030.00 अंकों से शुरू किया था। निफ्टी ने इस तरह पिछले बंद के मुक़ाबले आज सुबह ही 48.10 अंकों की बढ़त बना ली है।

    इसी के साथ आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के दाम फिलहाल 5 प्रतिशत बढ़े हुए हैं। वहीं बीपीसीएल, टाटा पावर व सन फार्मा जैसी कंपनियाँ आज अपनी कमाई की घोषणा कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: लगातार 12वें दिन कटौती से दिल्ली में पेट्रोल आया 80 के नीचे

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *