Fri. Jan 3rd, 2025
    शेयर बाजार

    अपडेट – 12:40 पीएम

    यस बैंक में गिरावट जारी

    यस बैंक के शेयर पिछले एक महीनें में 50 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। आज शुक्रवार को शेयर 9 फीसदी से ज्यादा नीचे गिरकर 184.45 पर पहुँच गए हैं।

    बाजार खुलने पर यस बैंक का शेयर 189.30 पर था, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट जारी रही।


    कल बाज़ार बंद होते होते इसका रुख थोड़ा नकारात्मक रहा है। कल सेंसेक्स करीब 0.06% गिरा, जिससे वो 21.21 अंकों के नुकसान के बाद 36302.96 के स्तर पर पहुँच गया।

    हालाँकि निफ्टी को करीब 0.42% का नुकसान उठाना पड़ा है, इसी के साथ निफ्टी 45.80 अंकों का गोता लगा कर 10931.70 अंकों तक आ पहुँचा है।

    आज बाज़ार खुलने के साथ ही निफ्टी अपने 11,000 के स्तर को पार कर गया है, वही सेंसेक्स को भी 150 अंकों का फायदा हुआ है।

    सेंसेक्स इस समय करीब 0.4% की बढ़त लिए हुए है, इसी के साथ वो 163 अंकों की उछाल के साथ 36487.1 अंक पर है, वहीं निफ्टी भी 49.5 अंकों की बढ़त के साथ अभी 11027 अंकों पर आ गया है।

    बाज़ार में अभी करीब 392 कंपनियों के शेयरों में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है, वहीं 69 कंपनीयों के शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

    आईटीसी, एशियन पेंट्स व गेल के शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, जबकि यस बैंक, वेदांता और इंडिया बुल्स हाउसिंग को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। एचडीएफ़सी, टाटा मोटर्स की शेयरों को फायदा हुआ है, वही दूसरी ओर इंफ़ोसिस, टीसीएस व टेक महिंद्रा को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

    माना जा रहा है कि बाज़ार में अभी इस तरह की अस्थिरता देखने को मिलती रहेगी। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कमजोर होता रुपया फिलहाल के लिए चिंता का सबब बना हुआ है जिसकी वजह से आउटसोर्सिंग करने वाली कंपनीयों के कारोबार में काफी फर्क पड़ा है।

    बाज़ार की सारी उम्मीदें अभी सरकार के फैसलों पर टिकी हुई है। अभी कुछ दिन पहले ही बाज़ार को बहुत बड़े नुकसान से हो कर गुजरना पड़ा था, जिसके बाद सेबी और आरबीआई ने बाज़ार पर अपनी नज़रें गड़ाए रखने का फैसला किया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *