मुंबई, 26 अप्रैल| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 336.47 अंकों की तेजी के साथ 39,067.33 पर और निफ्टी 112.85 अंकों की तेजी के साथ 11,754.65 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.97 अंकों की तेजी के साथ 38,865.83 पर खुला और 336.47 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 39,067.33 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,103.16 के ऊपरी स्तर और 38,765.33 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (6.67 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.05 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.61 फीसदी), टीसीएस (2.13 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – टाटा मोटर्स (2.84 फीसदी), मारुति (1.03 फीसदी), भारती एयरटेल (1.02 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.98 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.94 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 65.24 अंकों की तेजी के साथ 15,218.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 61.37 अंकों की तेजी के साथ 14,846.65 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.95 अंकों की तेजी के साथ 11,683.75 पर खुला और 112.85 अंकों या 0.97 फीसदी तेजी के साथ 11,754.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,762.90 के ऊपरी और 11,661.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.92 फीसदी), बैंकिंग (1.53 फीसदी), तेल और गैस (1.23 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.20 फीसदी) और ऊर्जा (1.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – वाहन (1.06 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.00 फीसदी), दूरसंचार (0.80 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.71 फीसदी) और औद्योगिक (0.52 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,077 शेयरों में तेजी और 1,451 में गिरावट रही, जबकि 148 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।