Wed. Jan 22nd, 2025
    शेयर बाजार share market in hindi

    मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई में राजग को भारी बहुमत मिलने के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में फिर जबरदस्त तेजी माहौल बना रहा और बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल आया। वहीं, एनएस का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा उछला।

    अपरान्ह 1.23 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 513.31 अंकों यानी 1.32 फीसदी की तेजी के साथ 39,324.79 पर बना हुआ था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह बढ़त के साथ 39,076.28 पर खुला और कारोबार के दौरान 39,395.92 तक उछला हालांकि इस बीच सेंसेक्स का निचला स्तर 38,824.26 रहा जोकि पिछले सत्र की क्लोंजिंग 38,811.39 से उपर का स्तर है।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 153.55 अंकों यानी 1.32 फीसदी की तेजी के साथ 11,810 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सुबह में निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 11,748 पर खुला और 11,831.80 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,658.10 रहा जोकि पिछले सत्र की क्लोजिंग 11,657.05 से उपर ही है।

    सेंसेक्स में 623 अंकों की जोरदार तेजी

    लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई में राजग को भारी बहुमत मिलने के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में फिर जबरदस्त तेजी का माहौल बना रहा और बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 623 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 39,434.72 पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 187 अंकों से अधिक तेजी के साथ 11,844.10 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाल संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह में पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 39,076.28 पर खुला और 623.33 अंकों यानी 1.61 फीसदी तेजी के साथ 39,434.72 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,476.97 के ऊपरी और 38,824.26 के निचले स्तर को छुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 90.95 अंकों की तेजी के साथ 11,748 पर खुला और 187.05 अंकों यानी 1.60 फीसदी तेजी के साथ 11,844.10 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,859 के ऊपरी और 11,658.10 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 294.87 अंकों यानी 20.1 फीसदी तेजी के साथ 14,945.24 पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप सूचकांक 346.63 अंकों यानी 2.42 फीसदी तेजी के साथ 14,699.56 पर बंद हुआ।

    बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही और सर्वाधिक तेजी वाले पांच प्रमुख सेक्टरों में रियल्टी (4.18 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.98 फीसदी), दूरसंचार (3.56 फीसदी), औद्योगिक (3.56 फीसदी) और ऑटो (2.94 फीसदी) शामिल रहे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *