Thu. Jan 23rd, 2025
    शेयर बाजार

    आज बाज़ार ने निवेशकों को कुछ राहत पहुंचाई है। सेंसेक्स और निफ्टी दिनों ही हरे निशान पर आकार बंद हुए हैं।

    सेंसेक्स की बात करें तो आज बाज़ार बंद होने तक सेंसेक्स कल के बंद की अपेक्षा 0.55% मजबूत हुआ है। सेंसेक्स आज 186.73 अंकों की बढ़त के साथ 34033.96 अंकों पर बंद हुआ है।

    निफ्टी भी आज सकारात्मक शुरुआत के साथ ही सकारात्मक नोड पर ही बंद हुआ है। निफ्टी में 77.95 अंकों की मजबूरी दर्ज़ की गयी है, जिसके बाद निफ्टी 0.77 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 10224.75 अंकों पर बंद हुआ है।

     


    शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से भीषण उतार चढ़ाव का माहौल देख रहा है। इतने लंबे समय से बाज़ार में व्याप्त इस अस्थिरता के माहौल ने अभी तक निवेशकों के पसीने छुड़ा दिये हैं। अभी कल ही सेंसेक्स टूटकर 33 हज़ार के स्तर तक पहुँच गया था, जबकि आज फिर से आज बाज़ार खुलने के साथ ही सेंसेक्स ने सकारात्मक शुरुआत की है।

    सेंसेक्स आज आज सुबह ही 362 अंकों की छलांग लगाई है, जिसके बाद सेंसेक्स फिर से 34 हजारी बन गया है। कल शाम 33847.23 अंकों पर बंद होने वाला सेंसेक्स आज 356.47 अंकों की बढ़त लेकर 34203.70 अंकों पर खुला है।

    वहीं दूसरी निफ्टी भी ने भी आज 131.35 अंकों की बढ़त बनाई है। इसी के साथ निफ्टी ने बाज़ार में आज की शुरुआत 10278.15 अंकों से की है, जबकि निफ्टी कल 10146.80 अंकों पर बंद हुआ था।

    निफ्टी में आज काफी सुधार देखने को मिल सकता है, क्योंकि बजाज ऑटो, भारती इन्फ्राटेल, कोटक महिंद्रा बैंक व विप्रो जैसे बड़ी कंपनियाँ आज अपनी तिमाही के आंकड़ें जारी कर सकतीं हैं।

    खबर लिखे जाने तक फिलहाल निफ्टी 87.25 अंकों के बढ़त के साथ 10234.05 अंकों पर व सेंसेक्स 228.31 अंकों की बढ़त के साथ 34075.54 अंकों पर है।

    यह भी पढ़ें: लगातार सातवें दिन पेट्रोल हुआ सस्ता, डीज़ल के दामों में कोई बदलाव नहीं

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *