Wed. Jan 22nd, 2025
    शेयर बाजार share market in hindi

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 117 सीटों पर मतदान की शुरुआत के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126.09 अंकों की मजबूती के साथ 38,771.27 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.5 अंकों की बढ़त के साथ 11,612.95 पर खुला। सेंसेक्स सुबह 10.03 बजे 47.24 अंकों की मजबूती के साथ 38,692.42 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,606.10 पर कारोबार करते देखे गए।

    सेंसेक्स में 80 अंकों की गिरावट

    देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.30 अंकों की गिरावट के साथ 38,564.88 पर और निफ्टी 18.50 अंकों की गिरावट के साथ 11,575.95 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126.09 अंकों की तेजी के साथ 38,771.27 पर खुला और 80.30 अंकों या 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 38,564.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,832.61 के ऊपरी और 38,518.26 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 5.26 अंकों की तेजी के साथ 15,153.10 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 18.99 अंकों की गिरावट के साथ 14,785.28 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.5 अंकों की तेजी के साथ 11,612.95 पर खुला और 18.50 अंकों या 0.16 फीसदी गिरावट के साथ 11,575.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,645.95 के ऊपरी और 11,564.80 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (1.25 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.96 फीसदी), तेल और गैस (0.77 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.33 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – दूरसंचार (1.38 फीसदी), वाहन (1.32 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.10 फीसदी), बिजली (0.64 फीसदी) और बैंकिंग (0.59 फीसदी)।

    सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (3.93 फीसदी), सन फार्मा (3.08 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.47 फीसदी), कोल इंडिया (1.45 फीसदी) और रिलायंस (1.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – मारुति सुजुकी (3.60 फीसदी), यस बैंक (2.33 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.18 फीसदी), टाटा स्टील (2.15 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.74 फीसदी)।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *