Thu. Jan 9th, 2025
    शेयर बाजार

    इस हफ्ते तमाम उतार चढ़ाव देखने वाला शेयर बाजार अब हफ्ते के आखिरी में कमजोर होता नज़र आ रहा है।

    आज शुक्रवार को घरेलु शेयर बाजार काफी गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके पीछे मुख्य कारण थे, रिलायंस की दूसरी तिमाही के मुनाफे में कमी, एच-1 बी वीजा के नियमों में बदलाव, और बैंकिंग कंपनियों में पैसे की कमी है।

    आज सेंसेक्स लगभग 464 पॉइंट यानी करीबन 1.33 फीसदी नीचे गिरते हुए 34,315 पर बंद हुआ है।

    इसके अलावा निफ्टी करीबन 1.43 फीसदी यानी करीबन 150 पॉइंट नीचे गिरकर 10,303 पर बंद हुआ है।

    निफ्टी के गिरने के पीछे के मुख्य कारण एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज थे।

    सबसे बुरी खबर इंडियाबुल्स और यस बैंक के शेयर के लिए है। जहाँ इंडियाबुल्स के शेयरों में 15% की गिरावट आई, वहीँ यस बैंक के शेयर लगभग 5.58% नीचे गिरकर बंद हुए।

    इससे पहले आज शुक्रवार को सेंसेक्स काफी नीचे खुला था, और थोड़े ही देर में 400 पॉइंट नीचे चला गया। इसके साथ ही निफ्टी भी 10,350 के आंकड़े के नीचे खुला था।

    सेंसेक्स 34,563 पर खुला और थोड़ी ही देर में करीबन 1 फीसदी नीचे गिरते हुए 34,288 पर पहुँच गया था।

    इसके पहले भी बुधवार को सेंसेक्स ने 382.90 अंक टूट गया था। बाज़ार में इस तरह कि उठापटक ने निवेशकों को भरी चिंता सता रही है।

    निफ्टी भी आज 89.65 अंकों की गिरावट के साथ 10339.70 अंकों पर खुला है। हालाँकि सेंसेक्स की तुलना में निफ्टी में आई गिरावट थोड़ा कम है।

    खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 1.17% की गिरावट के साथ ही 406.66 अंकों टूट कर 34372.92 अंकों पर है, जबकि निफ्टी 122.45 अंक गिरकर 10330.60 अंकों पर है।

    यदि कंपनियों की बात करें तो मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज नें दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित किये थे, जो अनुमानित से कम होने की वजह से आज रिलायंस के शेयर करीबन 5 फीसदी नीचे गिर गए हैं।

    इसके अलावा इनफ़ोसिस और टीसीएस के शेयर भी लुढकते दिखाई दिए।

    गौरतलब है कि रुपये की कीमत आज डॉलर के मुक़ाबले स्थिर रही है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *