Mon. Dec 23rd, 2024
    शेयर बाजार share market in hindi

    नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह गिरावट पर लिवाली बढ़ने से पिछले सप्ताह के मुकाबले प्रमुख संवेदी सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। अमेरिका-चीन व्यापारिक गतिरोध के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाओं का असर पूरे सप्ताह बाजार पर बना रहा और पांच कारोबारी सत्रों में से तीन में तेजी, जबकि दो सत्रों में गिरावट दर्ज की गई।

    प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से थोड़ा ही नीचे बंद हुआ, जबकि निफ्टी 11,400 के स्तर से ऊपर रहा।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को 467.78 अंकों यानी 1.25 फीसदी तेजी के साथ 37,930.77 पर बंद हुआ, जोकि सात मई, 2019 के बाद का सबसे ऊपरी स्तर का क्लोजिंग है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 128.25 अंकों यानी 1.14 फीसदी तेजी के साथ 11,407.15 पर बंद हुआ।

    बीएसई मिड-कैप और स्मॉल कैप सूचकांकों में हालांकि पिछले सप्ताह के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। मिड-कैप सूचकांक 81.40 अंकों यानी 0.57 फीसदी गिरावट के साथ 14,308.36 पर बंद हुआ और स्मॉल कैप 218.59 अंकों यानी 1.55 फीसदी लुढ़ककर 13,887.14 पर रहा।

    सप्ताह के आरंभ में सोमवार को कमजोर विदेशी संकेतों से कारोबारी रुझान मंदा रहा और, सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 372.17 अंकों यानी 0.99 फीसदी गिरावट के साथ 37,090.82 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 130.70 अंकों यानी 1.16 फीसदी कमजोरी के साथ 11,148.20 पर बंद हुआ।

    अगले दिन मंगलवार को गिरावट पर लिवाली से थोड़ा सुधार आया और सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 277.71 अंकों यानी 0.61 फीसदी बढ़त के साथ 37,318.53 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 73.85 अंकों यानी 0.66 फीसदी बढ़त बनाकर 11,222.05 पर रहा।

    तीसरे कारोबारी सत्र में बुधवार को फिर शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 203.65 अंकों यानी 0.55 फीसदी फिसलकर 37,114.88 पर रहा और निफ्टी 65.05 अंकों यानी 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,157 पर बंद हुआ।

    कारोबारी सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को फिर गिरावट पर लिवाली बढ़ने से बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स 287.60 अंकों यानी 0.75 फीसदी बढ़त के साथ 37,393.48 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 100.10 अंकों यानी 0.90 फीसदी तेजी के साथ 11,257.10 पर रहा।

    सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को भी तेजी जारी रही और सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 537.29 अंकों यानी 1.44 फीसदी उछाल के साथ 37,930.77 पर बंद हुआ। निफ्टी भी आखिरी सत्र में 150.05 अंकों यानी 1.33 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 11,407.15 पर बंद हुआ।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *