Sun. Jan 19th, 2025
    शेयर बाजार share market in hindi

    मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 160 अंकों की बढ़त के साथ 38,896.71 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 36 अंकों की तेजी के साथ 11,588.35 पर बंद हुआ। देश की प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस के मजबूत वित्तीय नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया। इन्फोसिस के शेयर में रिकॉर्ड 7.20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, सनफार्मा के शेयर में 3.61 फीसदी की बढ़त रही।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार की सुबह 273.72 अंकों की मजबूती के साथ 39,009.95 पर खुला और 39,023.97 तक उछला, लेकिन उसके बाद बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर हो जाने के कारण सेंसेक्स लुढ़क कर 38,696.60 पर आ गया। हालांकि दोहपर बाद के कारोबार के दौरान तेजी का माहौल रहा और सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 160.48 अंकों की बढ़त के साथ 38,896.71 पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयरों में तेजी रही जबकि 17 में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में इन्फोसिस (7.20 फीसदी), सनफार्मा (3.61 फीसदी), मारुति (1.81 फीसदी), टीसीएस (1.77 फीसदी) और टेक महिंद्रा (1.73 फीसदी) शामिल रहे, जबकि सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (2.38 फीसदी), एलएंडटी (1.84 फीसदी), भारती एयरटेल (1.47 फीसदी), आईटीसी (1.47 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.09 फीसदी) शामिल रहे।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सत्र के आरंभ में 62.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,614.75 पर खुला और कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बाद सत्र के आखिर में 35.85 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 11,588.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,618.40 जबकि निचला स्तर 11,532.30 रहा।

    हालांकि बीएसई मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 88.09 अंकों यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 14,465.79 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 87.48 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 13,689.10 पर बंद हुआ।

    बीएसई के 19 सेक्टरों में से छह सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि 13 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई।

    सबसे ज्यादा तेजी वाले बीएसई के सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (3.53 फीसदी), टेक (2.96 फीसदी), हेल्थकेयर (0.69 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.35 फीसदी) और ऑटो (0.29 फीसदी) शामिल रहे।

    सबसे ज्यादा गिरावट वाले बीएसई के सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (1.46 फीसदी), औद्योगिक (0.99 फीसदी), दूरसंचार (0.96 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.94 फीसदी) और एमएमसीजी (0.87 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई पर कुल 2,850 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 951 में तेजी रही जबकि 1,728 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, कारोबार के आखिर में 171 शेयर सपाट बंद हुए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *