शेयर बाज़ार ने सोमवार को अपने दिन की शुरुआत बढ़त के साथ की है। शुक्रवार को 35158.55 अंकों पर बंद होने वाले सेंसेक्स ने आज 128.94 अंकों की बढ़त बनाते हुए 35287.49 अंकों साथ अपना खाता खोला है।
इसी तरह निफ्टी ने भी अपने दिन की शुरुआत हरे निशान के साथ ही की है। निफ्टी पिछले बंद के मुक़ाबले 19.2 अंकों की मजबूती के साथ 10607.80 अंकों पर खुला है।
निफ्टी ने शुक्रवार की शाम को 10585.20 अंकों पर अपने कारोबार को बंद किया था।
मालूम हो कि पिछले कुछ हफ्तों से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की ही हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन निवेशक अभी भी बाज़ार के रुख को लेकर स्पष्ट नहीं है।
दूसरी ओर सऊदी अरब द्वारा दिसंबर माह से तेल निर्यात में कटौती की घोषणा के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में 1 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है, जबकि पिछले कुछ हफ्तों से कच्चे तेल के दामों में 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।