Tue. May 7th, 2024
शेयर बाजार

शेयर बाजार में आज 679.07 अंक टूट कर 34063.82 अंकों पर खुलने वाला सेंसेक्स शाम को बाज़ार बंद होने तक 2.19 प्रतिशत की गिरावट को दर्ज़ करता हुआ 759.74 अंक टूट कर 34001.15 अंकों पर आ गया है।

निफ्टी भी कल के बंद की अपेक्षा आज 2.16% की गिरावट दर्ज़ करते हुए 225.45 अंक टूट कर 10234.65 अंकों पर हुआ है।

सुबह नकारात्मक अंकों के साथ खुलने वाले सेंसेक्स व निफ्टी आज पूरे दिन बाज़ार बाज़ार संघर्ष करते रहे। इसी के साथ रुपया आज फिर अपने नए न्यूनतम स्तर को छू गया है।


कल पूरा दिन बाज़ार में संतोषजनक प्रदर्शन करने के साथ ही शाम को सकारात्मक स्थिति में बंद होने वाला सेंसेक्स और निफ्टी आज बाज़ार के खुलते ही औंधे मुँह गिर पड़ा है।

आज सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लगभग 2.5 फीसदी नीचे गिर गए हैं, जिसके बाद निवेशक सकते में हैं।

दोपहर 12:40 पर निफ्टी 10,252 पर है, वहीँ सेंसेक्स गिरकर 34,470 पर है।

कल शाम को 34760.89 अंकों पर बंद होने वाला सेंसेक्स आज बाज़ार खुलते ही 679.07 अंक टूट गया। इसी के साथ सेंसेक्स ने अपने दिन की शुरुआत 34063.82 अंकों से की है।

इसी बीच सेंसेक्स अपने न्यूनतम 1037.36 अंक फिसल कर दिन के अपने न्यूनतम स्तर 33723.53 अंकों पर भी पहुंचा।

इस उठापटक से निफ्टी भी अछूता नहीं रहा है। कल 10460.10 अंकों के साथ बंद होने वाला निफ्टी आज बाज़ार खुलते ही 290.3 अंक टूट गया है, जिसके बाद निफ्टी ने आज की शुरुआत 10169.80 अंकों से की है।

मालूम हो कि बुधवार को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद निवेशकों की उम्मीदें फिर से हरी हो गईं थी, लेकिन आज सुबह के ही प्रदर्शन से निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचने की उम्मीद है।

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 870.02 अंक टूट कर 33890.87 अंक व निफ्टी 294.10 अंक टूट कर 10166.0 अंकों पर है। इस तरह फिलहाल सेंसेक्स में 2.49% व निफ्टी में 2.89 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *