Sat. Jan 11th, 2025
    शेयर बाजार share market in hindi

    सुबह तेज़ शुरुआत करने वाले बाज़ार ने मामूली गिरावट के साथ अपनी दिन का अंत किया है।

    सेंसेक्स कल के बंद के मुक़ाबले आज 10.08 अंक टूटकर 34431.97 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि सेंसेक्स ने सुबह की शुरुआत 34650.63 अंकों से की थी।

    वहीं दूसरी तरफकल के बंद के मुक़ाबले निफ्टी में भी मामूली गिरावट देने को मिली है। निफ्टी 6.15 अंक टूट कर 10380.45 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी ने अपनी आज सुबह की शुरुआत 10441.70 अंकों से की थी।

    इस तरह से सेंसेक्स में 0.03 प्रतिशत व निफ्टी में 0.06 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की गयी है।

     


    कल जोरदार प्रदर्शन कर शेयर बाज़ार में अपने दिन का अंत करने वाले सेंसेक्स ने आज सुबह की शुरुआत भी तेज़ी के ही साथ की है। वहीं निफ्टी भी तेज़ शुरुआत से अछूता नहीं रहा है।

    सुबह से ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। ज्यादातार बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयर में मजबूती दिखी।

    यस बैंक के शेयरों में 8 फीसदी तक तेजी दिखी वहीँ अन्य बड़े शेयर स्थिर दिखे। इनफ़ोसिस के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट दिखी।

    एल एंड टी के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़त दिखी। टाटा मोटर्स के शेयर 1% तक ऊपर रहे।

    इसके साथ ही आज खबर रही कि सोने के दामों में बढौतरी हो सकती है। ऐसे में त्योहारों के सीजन के पहले यह भारतीय बाजार के लिए अच्छी खबर नहीं है।

    इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के शेयर में थोड़ी गिरावट दिखी। जाहिर है आज एचडीएफसी बैंक की दूसरी तिमाही के परिणाम आ सकते हैं।

    सेंसेक्स ने कल के बंद की अपेक्षा आज की शुरुआत 205.58 अंकों की बढ़त के साथ की है। इस तरह से सेंसेक्स आज 34650.63 अंकों पर खुला है, जबकि कल शाम बाज़ार बंद होने पर सेंसेक्स ने 34442.05 अंकों पर अपनी दिन को ख़त्म किया था।

    निफ्टी ने भी आज हरे निशान पर ही खुला है। निफ्टी ने कल के बंद के मुक़ाबले आज की शुरुआत 55.1 अंक की बढ़त के साथ की है।

    इस तरह से कल 10386.60 अंकों पर बंद होने वाला निफ्टी आज 10441.70 अंकों पर खुला है।

    वहीं खबर लिखे जाने तक निफ्टी 0.06 प्रतिशत कि बढ़त के साथ 5.75 अंक आगे व सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15.85 अंक आगे है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *